गंगा सफाई अभियान
वाराणसी : नमामि गंगे संस्था द्वारा पंचगंगा घाट पर उतारी गई, सुरसरि की आरती।
![Published from Blogger Prime Android App](https://firebasestorage.googleapis.com/v0/b/bloggerprime.appspot.com/o/images%2F105144480455404234659%2F25232152793_7a22f2a3d6_b.jpg?alt=media&token=36a70360-7684-4a0e-964c-18947457ca2f)
एजेंसी डेस्क : वाराणसी। गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित करने की वर्षगांठ (चार नवंबर) पर नमामि गंगे और 137 सीईटीएफ बटालियन की गंगा टास्क फोर्स ने पंचगंगा घाट पर शुक्रवार को मां गंगा की आरती उतारी।
इस दौरान घाट पर सफाई अभियान चलाया गया। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए देवोत्थान एकादशी के अवसर पर तुलसी के 201 पौधों का वितरण किया गया।
आयोजन में प्रमुख रूप से गंगा टास्क फोर्स के कर्नल हेमंत गंभीर, सूबेदार शिवेंद व जवानों सहित शिवदत्त द्विवेदी, बीना गुप्ता, पुष्पलता वर्मा, हिमांशु गुप्ता एवं सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।