Headlines
Loading...
वाराणसी में रेलिंग टूटने से बंद हुआ रैंप से राजघाट से काशी स्टेशन आने-जाने का मार्ग बाधित, मरम्मत कार्य जारी

वाराणसी में रेलिंग टूटने से बंद हुआ रैंप से राजघाट से काशी स्टेशन आने-जाने का मार्ग बाधित, मरम्मत कार्य जारी



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : रिपोर्ट,ब्यूरोवाराणसी : काशी स्टेशन से राजघाट को जोड़ने वाले रैंप की रेलिंग टूटने के बाद उत्तर रेलवे ने सुरक्षा की दृष्टि से इस पर आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया।

रैंप पैदल व साइकिल से काशी स्टेशन, प्रहलाद घाट, विश्वेश्वरगंज आने-जाने के लिए शार्टकट का काम करता था। इसे बंद कर देने से पड़ाव, डोमरी, सुजाबाद को लोग मुख्य नगर से कट से गए हैं। अब उन्हें काशी स्टेशन आने के लिए दो मिनट के स्थान पर दो किमी का चक्कर लगाना पड़ रहा है।

लोगों का मॉर्निंग वॉक हुआ बंद,,,

देवदीपावली की भीड़ के दबाव से सोमवार रात रैंप की रेलिंग टूट गई थी। इससे तमाम लोग करीब पांच फीट नीचे नीचे चले गए। नीचे बड़े-बड़े पत्थर रखे हुए थे। इसकी वजह से 12 लोग चोटिल हो गए थे। क्षेत्रीय दुकानदारों व नागरिकों का कहना है कि इस मार्ग के काशी स्टेशन के आसपास, प्रहलाद घाट सहित अन्य निकटवर्ती क्षेत्रों में रहने वालों का मार्निंग वाक बंद हो गया।

सुबह इधर से बड़ी संख्या में लोग बसंत कालेज की ओर टहलने जाते थे। वहीं, उधर से करीब पचास हजार लोग प्रतिदिन काशी स्टेशन होकर मुख्य शहर में आते-जाते थे। इसमें पैदल के अलावा साइकिल वाले भी शामिल है। डोमरी से तमाम बाल्टा वाले विश्वेश्वरगंज आते-जाते थे। यह रैंप काफी उपयोगी है।

मरम्मत के बाद आम जनमानस के लिए रैंप खोल दिया जाएगा,,,,

रैंप की रेलिंग टूटने से काशी स्टेशन-राजघाट रैंप को बंद करना पड़ा ताकि कोई और हादसा न हो। रेलवे ने इसे दो दिनों के भीतर मरम्मत करने का लक्ष्य रखा है। मरम्मत के बाद आम जनमानस के लिए रैंप खोल दिया जाएगा।

-लालजी चौधरी अपर मंडल रेल प्रबंधक (उरे,)

रेलवे का यह रैंप डोमरी, पड़ाव से काशी स्टेशन के इस पार आने-जाने के लिए शार्टकट रास्ता पड़ता है। करीब पचास हजार से अधिक लोग प्रतिदिन इस रैंप का प्रयोग करते हैं।

दिनेश यादव क्षेत्रीय निवासी,,,,, 

इस रैंप के वजह से काशी स्टेशन के आसपास देररात तक गुलजार रहता था। रैंप बंद होने से इधर की दुकानदारी भी चौपट हो गई है।