Headlines
Loading...
पीएम शुक्रवार को करेंगे बेंगलुरु एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का शुभारंभ, जानें सब कुछ।

पीएम शुक्रवार को करेंगे बेंगलुरु एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का शुभारंभ, जानें सब कुछ।


Published from Blogger Prime Android App


एजेंसी डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 नवंबर को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के कैंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के भव्य टर्मिनल-2 का उद्घाटन करेंगे। इसका निर्माण 5000 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।कैंपेगौड़ा एयरपोर्ट के दूसरे टर्मिनल T2 के शुभारंभ के बाद चेक इन और इमिग्रेशन काउंटरों की संख्या दोगुनी हो जाएगी। इसके साथ ही एयरपोर्ट की यात्री हैंडलिंग क्षमता मौजूदा 2.5 करोड़ से बढ़कर 5-6 करोड़ हो जाएगी।

बेंगलुरु की हवाई सुविधाओं में जबर्दस्त इजाफा,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

नए टर्मिनल से देश के सिलिकॉन वैली के नाम से मशहूर बेंगलुरु की हवाई सुविधाओं में जबर्दस्त इजाफा होगा। नए टर्मिनल का निर्माण पांच हजार करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।

बगीचे में टहलने जैसा मिलेगा अनुभव,,,,,

Published from Blogger Prime Android App
 

टर्मिनल-2 को 'गार्डन सिटी ऑफ बेंगलुरु' के यादगार स्वरूप में डिजाइन किया गया है। यहां पहुंचने पर यात्रियों को किसी बगीचे में टहलने जैसा अनुभव मिलेगा। यात्री 10,000 वर्गमीटर से ज्यादा की हरी दीवारों, हैंगिंग गार्डन और बाहरी उद्यानों से होकर गुजरेंगे। इन उद्यानों को स्वदेशी तकनीक का उपयोग करके भारत में ही तैयार किया गया है।

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 100 फीसदी अक्षय ऊर्जा का उपयोग,

Published from Blogger Prime Android App

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पहले से ही पूरे परिसर में अक्षय ऊर्जा का 100 फीसदी इस्तेमाल हो रहा है। इसने इस मामले में मिसाल पेश की है। टर्मिनल 2 की डिजाइन को भी इसी तरह तैयार किया गया है।