UP news
वाराणसी में डेंगू का कहर, दो दिन में आठ नए मरीज, अलर्ट पर सर्विलांस टीम।
एजेंसी डेस्क : डेगू के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने नियंत्रण के लिए तैयारी तेज कर दी है। अस्पतालों बढ़ती भीड़ और पैथोलॉजी में बढ़ते दबाव से उबरने के लिए अन्य कार्यक्रमों में लगे कर्मचारियों को भी डेंगू से बचाव के प्रति जागरूकता की जिम्मेदारी दी गई है।साथ ही जांच पर जोर दिया जा रहा है।
जिले में अब तक 288 मरीज डेंगू से ग्रसित हो चुके हैं। सबसे ज्यादा शहरी इलाकों में ही 208 मरीज संक्रमित पाए गए हैं जबकि ग्रामीण इलाकों में रहने वाले 72 लोगों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अस्पतालों में डेंगू वार्ड फुल होने के साथ ही सामान्य वार्ड में भी मरीजों को भर्ती किया जा रहा है।
सीएमओ डॉ संदीप चौधरी का कहना है कि अस्पतालों में फीवर हेल्प डेस्क के माध्यम से भी डेंगू और वायरल फीवर के मरीजों को जागरूक किया जा रहा है। समय से लोगों को रिपोर्ट मिल सके इसके लिए भी पैथालॉजी में कार्यरत कर्मचारियों को रिपोर्ट की मॉनिटरिंग करते रहने का निर्देश दिया गया है।
सर्विलांस टीम ने शुरू किया काम,,,,,
सीएमओ डॉक्टर संदीप चौधरी का कहना है कि डेंगू नियंत्रण के लिए विभाग की ओर से 110 सर्विलांस टीम जो बनाई गई है, उसने भी अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है। इसमें शहर में 42 जबकि 68 टीमें ग्रामीण इलाकों में लगी हैं। शुक्रवार को भी टीम के सदस्यों ने डेंगू से ग्रसित मरीजों के घर और उसके आसपास साफ-सफाई रखने और पानी जमा न होने की भी अपील की गई। कुछ लोगों के घर लार्वा मिलने पर उसे नष्ट भी कराया गया।
दो दिन में आठ नए मरीज, 17 को नोटिस,,,,,
डेंगू मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। दो दिन में आठ नए मरीज मिलने के बाद कुल संख्या 288 पहुंच गई है। जिला मलेरिया अधिकारी एस, सी, पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को औरंगाबाद, सारनाथ, पांडेयपुर में एक-एक मरीज मिले हैं। 17 लोगो के घर डेंगू का लार्वा मिलने पर नोटिस दी गई। उधर, नगर निगम की ओर से प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग भी कराई गई।