मिर्जापुर न्यूज़
भाजपा विधायक की बात को डॉक्टर ने किया इग्नोर, भड़के नेताजी, दलबल के साथ पहुंचे अस्पताल, हंगामे का वीडियो वायरल
एजेंसी डेस्क : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक अस्पताल में मरीज को बेड न मिलने पर भाजपा विधायक रत्नाकर मिश्र की नाराजगी सामने आई है। उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में भाजपा विधायक अस्पताल के डॉक्टर पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।उनका आरोप है कि मेरे फोन करने पर भी डॉक्टर ने इग्नोर किया।
दरअसल मामला एक मरीज को अस्पताल में भर्ती करने को लेकर था। मिर्जापुर मंडलीय अस्पताल में एक मरीज को भर्ती न करने को लेकर बीजेपी विधायक रत्नाकर मिश्र ने डॉक्टर को जमकर फटकार लगाई। इस दौरान उनके आसपास काफी लोग भी जमा थे। वहीं भाजपा विधायक ने अस्पताल से ही डिप्टी सीएम को फोन कर दिया और तब जाकर मरीज के लिए बेड का इंतजाम हो पाया।
मरीज को सांस लेने में थी दिक्कत,,,,,
आरोप है कि डॉक्टर मरीज को भर्ती न करके उसे रेफर करने की कोशिश कर रहे थे। बता दें कि मिर्जापुर के नगर के संकट मोचन मोहल्ले में रहने वाले निवासी गुलाब चंद्र जायसवाल को सांस लेने में परेशानी हो रही थी। ऐसे में परिवार वाले उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पता चला कि वहां वेंटिलेटर की सुविधा नहीं है।
डॉक्टरों ने मरीज को बेहतर इलाज देने की बात कहकर रेफर करने की सलाह दी। तभी परिजनों में से एक ने भाजपा के विधायक को फोन कर दिया और कहा कि डॉक्टर इलाज के बजाय रेफर करने की बात कर रहे हैं। इस दौरान विधायक ने परिजन से कहा कि डॉक्टर से बात करवाइए।
विधायक रत्नाकर मिश्रा का आरोप है कि डॉक्टर ने फोन पर उन्हें इग्नोर किया। उन्होंने कहा कि डॉक्टर ने नेटवर्क न होने की बात कही, ऐसे में वो दलबल के साथ विंध्याचल से अस्पताल पहुंच गये। जहां उन्होंने डॉक्टर को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही को सुधार लीजिए, यह सब नहीं चलेगा।
विधायक ने फटकारते हुए कहा कि सीएम योगी का सख्त निर्देश है कि किसी मरीज को असुविधा न हो। बता दें कि भाजपा विधायक ने फटकार लगाने के दौरान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को फोन लगा दिया और फार्मासिस्ट को बात करने के लिए दे दिया। हालांकि डिप्टी सीएम से बात के बाद 75 वर्षीय बुजुर्ग मरीज को बेड मिल गया।
ट्विटर पर फोटो शेयर कर क्या लिखा भाजपा विधायक ने,,,,
खुद इस दौरान की कुछ फोटो ट्विटर पर शेयर कर भाजपा विधायक ने लिखा, "आज नगर मंडलीय हॉस्पिटल में मरीजों के समस्या के निदान के लिए तत्काल हॉस्पिटल में पहुंच कर डॉक्टर से वार्ता कर के मरीज के लिए वेड की व्यवस्था कराया जिसमें मेरे साथ मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल भी रहे।"