यूपी न्यूज
सिर कूचकर युवक की निर्मम हत्या: अर्धनग्न हाल में पड़ी थी खून से लथपथ लाश, डीसीपी समेत फारेंसिक टीम मौके पर।

एजेंसी डेस्क:ब्यूरो (एस,के,गुप्ता) वाराणसी के जैतपुरा थाना अन्तर्गत गोलगड्डा स्थित मालगोदाम में रविवार की सुबह अज्ञात युवक की सिर कूची हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर डीसीपी काशी रामसेवक गौतम पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।मृत युवक अर्धनग्न स्थिति में था।
पुलिस ने फारेंसिक टीम डॉग स्क्वायड के साथ घटनास्थल के आसपास छानबीन किया। इस दौरान कुछ ईंट और खून के निशानों का सैंपल फारेंसिक टीम ने कब्जे में लिया। घटना के संबंध में डीसीपी काशी आरएस गौतम ने बताया कि युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

माना जा रहा है कि युवक की हत्या शराब पीने के बाद ईंट से सीर कूच कर की गई है।गोलगड्डा स्थित मालगोदाम में रविवार की सुबह लोगों ने एक युवक की लाश देखी तो इसकी सूचना 112 नंबर पर पुलिस कंट्रोल रूम को दी। जिसके बाद जैतपुरा पुलिस मौके पर पहुंची। युवक की हत्या किसी वजनी चीज से सिर कूचकर की गई थी। जैतपुरा इंस्पेक्टर मथुरा राय ने घटना की जानकारी उच्चधिकारियों को दी। जिसके बाद मौके पर डीसीपी काशी आरएस गौतम पुलिस फोर्स, फारेंसिक टीम और डाग स्क्वायड के साथ पहुंचे।
घटना स्थल पर युवक की लाश के आसपास खून फैला हुआ था और वह अर्ध नंग्न हाल में था। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
