एमपी न्यूज़
राहुल गांधी का हिंदुत्व और भगवत भक्ति के प्रति प्रेम आस्था'! बहन प्रियंका संग ओमकारेश्वर मंदिर पहुंच कर की विधिवत पूजा, अंदर देखे कई तस्वीरें।

एजेंसी डेस्क : (एमपी,ब्यूरो) तुषार केसरवानी : भारत जोड़ो यात्रा लेकर मध्य प्रदेश से गुजर रहे राहुल गांधी इस समय ओमकारेश्वर में हैं।
उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने अपने हैंडल पर लिखा है कि '' शिव त्याग हैं, और तप भी, करुणा हैं, और रुद्र भी, अनादि और अनंत हैं.।
