Headlines
Loading...
वाराणसी के पांडेयपुर चौराहा से रिंग रोड और कचहरी से संदहा मार्ग के फोर लेन चौड़ीकरण कार्य तेज किया जाए : डीएम।

वाराणसी के पांडेयपुर चौराहा से रिंग रोड और कचहरी से संदहा मार्ग के फोर लेन चौड़ीकरण कार्य तेज किया जाए : डीएम।


Published from Blogger Prime Android App


एजेंसी डेस्क : वाराणसी (ब्यूरो), जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में विभागीय अधिकारियों के साथ शहर के ट्रैफिक संचालन को सुगम बनाने के लिए प्रस्ताव, कार्ययोजना व पाण्डेयपुर चौराहा से रिंग रोड तक 4 लेन चौड़ीकरण करने एवं सृद़ढ़ीकरण कार्य व कचहरी से संदहा मार्ग के 4 लेन चौड़ीकरण एवं सृदृढ़ीकरण कार्य की प्रगति की विस्तृत एवं गहन समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बनारस शहर की सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक संचालन को सुगम बनाने व सड़कों पर ट्रैफिक लोड कम करने के लिए रिंग रोड और शहर से रिंग रोड पर निकलने के लिए 8-10 कनेक्टिंग रोड बनाने का प्लान तैयार करने का निर्देश दिया गया था।

उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को उन स्थानों को चिन्हित करने पर जोर दिया जहां सड़कों के थोड़ी बहुत चौड़ीकरण की सम्भावना हो तथा ट्रैफिक लाइट बढ़ाने से या फुट पेट्रोलिंग करने से यातायात सुगम हो सकता है। एसीपी यातायात द्वारा बताये जाने पर की फ्लाईओवर बनाने का प्रस्ताव सेतु निगम को दिया गया है।

जिलाधिकारी ने परियोजना प्रबन्धक सेतु निगम को निर्देशित किया कि इनको कार्ययोजना में सम्मिलित कर लिया जाय। इसके अतिरिक्त सेतु निगम द्वारा अपने स्तर से तैयार किये गये प्रस्तावों को भी कार्ययोजना में सम्मिलित करने का निर्देश दिया।

कई जगहों पर डिवाइडर लगाने पर जोर,,,,,

उपाध्यक्ष वीडीए द्वारा अवगत कराया गया कि शहर में लोक निर्माण विभाग की सड़कों पर जो डिवाइडर लगे है उनको मौके का सर्वे कर पुनः एडजस्ट किये जाने की आवश्यकता है। शहर में वरुणा नदी के दोनों किनारों इण्टर लाकिंग लगी है इसको आटो, दुपहिया एवं रिक्शा संचालन हेतु उपयोग किया जा सकता है। शहर के अन्दर लोक निर्माण विभाग की सड़कों पर जहां डिवाइडर नहीं है वहां नगर निगम से अपने संसाधनों से कार्य कराने के लिए विचार करने के लिए नगर आयुक्त से कहा। 

सर्किट हाउस पार्किंग की क्षमता 1500 दुपहिया वाहन के सापेक्ष 500 के लगभग ही वाहन पार्क हो पा रहे है। उपाध्यक्ष, वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा सुझाव दिया गया कि जिला जज कैम्पस के बाहर सड़कों पर जो अत्यधिक दुपहिया वाहन पार्क करने की स्थिति बनी हुई है उसको कम करने के लिए बार एसोशिएसन एवं भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा द्वारा संचालित वाहन स्टैण्ड का किराया दर सर्किट हाउस पार्किंग के निर्धारित किराये की तुलना में थोड़ा अधिक रहे तो सर्किट हाउस पार्किंग की पूरी क्षमता उपयोग में आ जायेगी व कचहरी चौराहे से निकलने वाली सड़कों पर यातायात सुगम हो सकेगी।

रोप वे के लिए जल्‍द हो भूमि अधिग्रहण,,,,,

प्रस्तावित रोप-वे के सम्बन्ध में उपाध्यक्ष वीडीए द्वारा अवगत कराया गया कि इसमेंअधिधारित 15 पिलर पर भूमि व 15 पिलर सार्वजनिक भूमि पर पड़ रहे है। भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही हेतु अपरजिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित है। भूमि सम्बन्धी प्रकरणों को उच्च प्राथमिकता पर निस्तारित कराये जाने हेतु जिलाधिकारी ने निर्देशित किया।

सहायक पुलिसआयुक्त,यातायात व नगर आयुक्त, नगर निगम द्वारा सुझाव दिया गया कि कैण्ट बस को शहर से बाहर स्थापित किया जायेगा। बाहर स्थापित किये जाने पर शहर में यातायात सुगम हो सकेगा। शहर में संचालित सभी बस स्टैण्डों को शहर से बाहर स्थापित किये जाने हेतु कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये गये। सहायक पुलिस आयुक्त द्वारा शहर के 4 फ्लाईओवर व वरुणा नदी पर पुल बनाये जाने के प्रस्ताव से अवगत कराया गया।