सीएम योगी न्यूज़
गुजरात चुनाव में सीएम योगी और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की आज से जनसभाएं, गरमाएंगे चुनावी माहौल।

एजेंसी डेस्क : प्रदेश ब्यूरो (एनके यादव)लखनऊ : हिमाचल प्रदेश विधानसभा में चुनाव प्रचार के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गुजरात चुनाव में धुंआधार प्रचार अभियान शुरू होगा. सीएम योगी ने पिछले दिनों हिमाचल में करीब एक दर्जन से अधिक चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित किया था।
भाजपा ने योगी आदित्यनाथ को गुजरात चुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाया है. अब मुख्यमंत्री की जनसभाएं गुजरात में आज से शुरू होंगी।
शुक्रवार से गुजरात की कई विधानसभा क्षेत्रों में सीएम योगी की जनसभा शुरू होंगी. वह वहां पर चुनावी माहौल को गरमाने का काम करेंगे, इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी गुजरात चुनाव प्रचार में तमाम जनसभा को संबोधित करेंगे।
शुक्रवार को जूनागढ़ सहित कई जगहों पर ब्रजेश पाठक की जनसभाएं आयोजित कराई गई हैं. डिप्टी सीएम पाठक की गुजरात चुनाव प्रचार में 3 जनसभाएं आयोजित की गई हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री व भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ गुजरात विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रचार को गरमाने का काम करेंगे और कमल खिलाने का आह्वान करेंगे. भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों में शामिल योगी आदित्यनाथ बीजेपी के पक्ष में चुनावी माहौल बनाने का काम करेंगे. हिंदुत्व के फायरब्रांड नेता और कानून व्यवस्था के मोर्चे पर उत्तर प्रदेश में माफियाओं, अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही करने के मॉडल की प्रदेशों में चर्चा हो रही है. ऐसे में गुजरात चुनाव में भी योगी आदित्यनाथ के चुनाव प्रचार की डिमांड हो रही थी. इसके बाद बीजेपी की तरफ से उनकी जनसभाएं आयोजित कराने का फैसला किया गया था. सीएम की करीब दो दर्जन से अधिक जनसभाओं को कराने की तैयारी की गई है. इसी क्रम में आज से जनसभा शुरू होंगी।
