Headlines
Loading...
चंदौली : पड़ाव गंगा तट के किनारे सेना के जवानों ने किया पौधरोपण ,  पर्यावरण सरंक्षण का दिया सन्देश

चंदौली : पड़ाव गंगा तट के किनारे सेना के जवानों ने किया पौधरोपण , पर्यावरण सरंक्षण का दिया सन्देश



Published from Blogger Prime Android App

चंदौली । गंगा टॉक फोर्स के तत्वाधान में सोमवार की सुबह अवधूत भगवान राम समाधि स्थल के समीप गंगा के तटवर्ती क्षेत्र में लगाए गए विभिन्न प्रजाति के सैकड़ों पौधों को आर्मी के जवानों ने सिंचाई कर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया। इन पौधों को कुछ दिन पूर्व बैरिकेडिंग लगाकर जवानों ने पौध रोपण किया था।

Published from Blogger Prime Android App

इन पौधों में पानी देने के लिए आर्मी के एक बटालियन ने सुबह सात बजे स्थल पहुंची। गंगा से बाल्टी में पानी भरकर रोप गए पौधों में पानी दिया। वहीं उस ग्राउंड पर क्षेत्र के रोज सुबह टहलने गए लोगों को स्चच्छता के प्रति जागरूक किया। साथ ही व्यायाम करने का नियम भी बताया। वहां उपस्थित सैकड़ों लोगों को पॉलिथीन प्रयोग कम करें और मां गंगा को कैसे स्वच्छ रखें, जल संरक्षण पौधे संरक्षण इत्यादि की जानकारी दी गई।


 इस अवसर पर सूबेदार बलराम के नेतृत्व में पांच सदस्य टीम में हवलदार लखबीर सिंह, राइफलमैन मनबहादुर, रमन शुक्ला, राइफल मंथन सिंह, राइफलमैन अवधेश कुमार यादव आदि जवान मौजूद रहे।