Headlines
Loading...
बच्चों में मामूली विवाद को लेकर दबंगों ने दलित की झोपड़ी में लगाई आग, सबकुछ जलकर राख

बच्चों में मामूली विवाद को लेकर दबंगों ने दलित की झोपड़ी में लगाई आग, सबकुछ जलकर राख



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : यूपी के उन्नाव में कानून व्यवस्था भगवान भरोसे ही है. यहां बेखौफ दबंगो ने बच्चों से हुए मामूली विवाद के बाद दलित परिवार की झोपड़ी में आग लगा दी. झोपड़ी में आग लगाने का विरोध करने पर दबंगो ने दलित परिवार के लोगों को जमकर पीटा. आग से लाखो की संपत्ति और नगदी भी जलकर राख हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस (Unnao Police) ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर कार्रवाई शुरू कर दी है.

सामान जलकर खाक,,,,,

उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के कन्हवापुर गांव में दलित परिवार पर दबंगो का कहर टूटा है. बच्चों में हुई कहासुनी को बड़ों में विवाद की वजह बन गई, जिसके चलते दबंगों ने दलित परिवार की झोपड़ी में आग लगा दी. देखते ही देखते पूरी झोपड़ी जलकर खाक हो गई. 

Published from Blogger Prime Android App

झोपड़ी के अंदर रखे कपड़े राशन और गृहस्थी के समान सहित नगदी भी जलकर राख हो गई. रात का समय होने के कारण गांव के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास तो किया लेकिन विकराल हो चुकी आग सबकुछ राख करने के बाद ही बुझी.लीपापोती कर रही पुलिस

बता दें कि उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. यहां पर अपराधी इस कदर बेखौफ हैं कि उन्हें पुलिस और कानून की जरा भी फिक्र नहीं है. बेखौफ दबंगों ने आग लगाने का विरोध करने पर पीड़ित दलित परिवार के युवक को जमकर पीट दिया. यही नहीं झोड़पी में आग लगाकर सभी मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस देर रात से सुबह तक मामले की लीपापोती में जुटी रही. सुबह मामला बढ़ता देख पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया.

पुलिस ने क्या बताया,,,,,

मामले में सीओ सिटी ने बताया कि, गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के कन्हवापुर गांव में झोपड़ी में आग लगाने का मामला सामने आया था. मैं और गंगाघाट एसएचओ मौके पर पहुंचे थे. अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले में जांच की जा रही है और जो भी निकल कर सामने आएगा उसी के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.