यूपी न्यूज
प्रयागराज में युवक ने माता-पिता को मारी गोली, छत के रास्ते से पुलिस ने उसे पकड़ा,,,।

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो),प्रयागराज के नैनी इलाके में मामा-भांजा तालाब के रहने वाले रितेश जायसवाल ने बुधवार दोपहर झगड़े के बाद लाइसेंसी रिवाल्वर से अपने पिता लालचंद जायसवाल और मां कुसुम देवी को गोली मार दी।
मां के सीने और पिता के हाथ में गोली लगी। फायरिंग से वहां अफरा तफरी मच गई। खबर पाकर पहुंची पुलिस उन दोनों को अस्पताल ले गई।
गोली मारने के बाद रितेश ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। लोग दरवाजा खोलवाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन वह गोली मारकर जान देने की धमकी देता रहा। मौके पर पुलिस मौजूद है। करीब घंटे भर बाद मौके पर एसएसपी पहुंचे और फिर उनके आदेश पर पुलिस बल ने दूसरे मकान की छत के रास्ते घुसकर रितेश को कमरे में दबोचा और उससे पूछताछ की।
घर में झगड़े के बाद से रोज दे रहा था मरने-मारने की धमकी,,,,,

पारिवारिक लोगों से पता चला है कि दो भाइयों में छोटे रितेश का कुछ दिन पहले घरवालों से कहासुनी हुई थी। तब से घरेलू कलह गहरा गई थी। बेहद तनाव का माहौल था और रितेश बात-बात पर झगड़ा कर रहा था। वह मरने मारने की बात भी कर रहा था लेकिन किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि वह ऐसी संगीन घटना कर सकता है। वो भी अपने माता-पिता के कत्ल की कोशिश की हरकत, जिससे सभी स्तब्ध हैं।
