Headlines
Loading...
वाराणसी पहुंचीं जयाप्रदा और रीता बहुगुणा जोशी ने कहा - 'रामपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा का ही उम्‍मीदवार जीतेगा'

वाराणसी पहुंचीं जयाप्रदा और रीता बहुगुणा जोशी ने कहा - 'रामपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा का ही उम्‍मीदवार जीतेगा'



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : वाराणसी : एक कार्यक्रम के सिलसिले में शनिवार को भाजपा नेता रीता बहुगुणा जोशी और अभिनेत्री व राजनीतिक हस्‍ती जयाप्रदा वाराणसी पहुंचींं। इस दौरान उन्‍होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान तमाम सियासी सवालों के जवाब भी दिए।रामपुर में होने वाले उपचुनाव को लेकर जयाप्रदा ने कहा कि उस सीट पर भी भाजपा का उम्मीदवार ही इस बार जीतेगा।

वहीं आजम खान द्वारा उनको अपशब्द बोले जाने के जाने को लेकर जयाप्रदा ने कहा कि हर इंसान को महिलाओं का सम्मान करना चाहिए। जो महिलाओं का सम्मान नहीं करता है उसका हाल यही होगा। इसके अलावा भी जयाप्रदा ने देश के सियासी हालातों को लेकर अपने विचार व्‍यक्‍त किए। 

वहीं कांग्रेस छोड़कर भाजपा से जुड़ने वाली रीता बहुगुणा जोशी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाबत पूछे जाने पर कुछ भी कहने से परहेज किया। उन्‍होंने कांग्रेस से जुड़े सवालों को पूछे जाने पर अपना कोई भी वक्‍तव्‍य देने से इंकार कर दिया। 

दोनों ही महिला नेता शनिवार को वाराणसी में एक निजी कार्यक्रम में हिस्‍सा लेने के लिए पहुंचीं थी। इस दौरान दोनों ने ही मीडिया से देश के हालातों और सियासी समीकरणों को लेकर जवाब दिए और भाजपा को आगामी चुनावों में जीत हासिल करने का भरोसा दिया।