Headlines
Loading...
अदालती कार्रवाई में लापरवाही के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में वाराणसी जिला जज को किया तलब।

अदालती कार्रवाई में लापरवाही के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में वाराणसी जिला जज को किया तलब।


Published from Blogger Prime Android App


एजेंसी डेस्क : प्रयागराज (ब्यूरो), इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अदालती कार्यवाही में लापरवाही के लिए वाराणसी के जिला जज को मूल पत्रावली के साथ 28 नवंबर को तलब किया है। साथ ही 12 अक्तूबर 2022 व एक नवंबर 2022 को मियाद बाधित पुनरीक्षण अर्जी पर उनके मनमाने आदेश पर रोक लगा दी है।

Published from Blogger Prime Android App

यह आदेश न्यायमूर्ति अजीत कुमार ने असीम कुमार दास की याचिका पर दिया है। याची का कहना है कि काल बाधित पुनरीक्षण अर्जी विलंब में माफी के साथ दाखिल की गई। इसके बावजूद जिला जज वाराणसी ने मियाद अर्जी निस्तारित किए बगैर 12 अक्तूबर 22 को सम्मन जारी कर दिया। उसके बाद याची 13 अक्तूबर को अदालत में हाजिर हुआ और आपत्ति दाखिल की। उसे सम्मन तामील नहीं हुआ है। 

सम्मन तामील करने के कदम उठाने का आदेश दिया गया है। 14 अक्तूबर की तिथि तय थी लेकिन वकीलों की हड़ताल की कारण सुनवाई नहीं हो सकी। याचिका में कहा गया है कि जब तक मियाद अधिनियम की धारा पांच की अर्जी तय नहीं होती, तब तक सम्मन जारी नहीं किया जा सकता। जिला जज ने इस प्रावधान की उपेक्षा की है।

हाईकोर्ट ने कहा कि इससे पहले भी एक अन्य मामले में जिला जज वाराणसी ने देरी माफ किए बगैर पुनरीक्षण अर्जी स्वीकार कर ली थी। रिपोर्ट तलब हुई तो कहा कि ऐसा गलती से हो गया। हालांकि कोर्ट ने नरम रुख अपनाते हुए इसे प्रशासनिक कार्यवाही के लिए संदर्भित नहीं किया। साथ ही कहा कि इस मामले से स्पष्ट है कि जिला जज गलत आदेश देने के आदती हैं।