Headlines
Loading...
वाराणसी में संत रविदास घाट पर दूसरे फ्लोटिंग स्टेशन का निर्माण शीघ्र, सीएनजी स्टेशन की प्रक्रियाएं पूरी

वाराणसी में संत रविदास घाट पर दूसरे फ्लोटिंग स्टेशन का निर्माण शीघ्र, सीएनजी स्टेशन की प्रक्रियाएं पूरी



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : वाराणसी : नमो घाट (खिड़किया घाट) पर स्थित दुनिया के पहले फ्लोटिंग सीएनजी पंप स्टेशन के बाद रविदास घाट पर एक और सीएनजी स्टेशन बनाने की तैयारी अंतिम दौर में है।इसका निर्माण कार्य जनवरी 2023 में शुरू करके बाढ़ से पूर्व जुलाई-अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके निर्माण के साथ ही गंगा में प्रदूषण पर जहां लगाम लगेगा वहीं नमो घाट के सीएनजी स्टेशन पर निर्भरता कम होगी।

बता दें कि पहले सीएनजी स्टेशन को आइआइटी कानपुर की इंक्यूबेटेड कंपनी एआइपीएल (एक्वाफ्रंट इंफ्रास्ट्रक्चर प्रालि) ने तैयार किया था। इससे बड़ी संख्या में नावें अब बनारस के घाटों पर सीएनजी से चलने लगी हैं। एक मायने में यह देश का पहला शहर बना, जहां नाव सीएनजी से चलनी शुरू हुईं।

बाढ़ व तेज बहाव में सुरक्षित रहा फ्लोटिंग स्टेशन,,,,,

नमो घाट पर बना फ्लोटिंग स्टेशन (तैरता हुआ) गंगा में आई बाढ़ और तेज बहाव में भी सुरक्षित खड़ा रहा। इसे बनाने में विशेष तकनीक अपनाए गए, जो तेज बहाव या बाढ़ की स्थिति में भी अपनी स्थिति समायोजित कर लेता है। बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए स्टेशन की डिजाइन तैयार की कई थी।

आधी नावें ही सीएनजी इंजन से चल रही हैं,,,,,

आंकड़ों पर गौर करें तो अभी 545 नावें सीएनजी से चल रही हैं जबकि कुल नावों की संख्या एक हजार से अधिक है। दिसंबर तक नावों को सीएनजी आधारित करना भी एक प्रकार से चुनौती बना हुआ है। बहरहाल, दूसरा सीएनजी स्टेशन बनने तक संपूर्ण नावों को सीएनजी आधारित करने की उम्मीद की जा रही है।

दो सीएनजी स्टेशन होने से बचेगी फिजूलखर्ची,,,,,

रविदास घाट पर फ्लाेटिंग स्टेशन बनने से अतिरिक्त खर्च की बचत होगी। अभी नाव चालक काफी दूरी से सीएनजी लेने के लिए नमो घाट पर पहुंचते हैं। ऐसे में हर दो-तीन दिन के बाद सीएनजी लेने में नाव संचालकों को अतिरिक्त खर्च करना होता है।

एक नजर में आंकड़ा,,,,,

कुल सीएनजी नावों की संख्या - 545

प्रतिदिन सीएनजी फिलिंग नावें - 80

प्रति नाव सीएनजी की फिलिंग - 12 किलो

प्रतिदिन सीएनजी की बिक्री - 1000 किलो

दूसरा फ्लोटिंग स्टेशन का निर्माण कार्य जनवरी-फरवरी 2023 में शुरू हो जाएगा,,,,,

फरवरी 2021 में सीएनजी की बिक्री शुरू हुई थी जो अब हर रोज लगभग 1000 किलोग्राम तक पहुंच गई है। इससे डीजल से हाेने वाले प्रदूषण में कमी आई है। दूसरा फ्लोटिंग स्टेशन का निर्माण कार्य जनवरी-फरवरी 2023 में शुरू हो जाएगा।