राजस्थान न्यूज़
जोधपुर पेट्रोल पंप के सेल्समैन ने लाखों रुपये से भरा बैग मालिक को लौटाकर दिखाई ईमानदारी
एजेंसी डेस्क : राजस्थान प्रदेश के जिला जोधपुर के धवा स्थित फौजी फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप पर एक ग्राहक एक लाख 41 हजार रुपये से भरा बैग भूल गया. पंप के सेल्समैन ने ईमानदारी दिखाते हुए बैग मालिक को लौटा दिया।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम ढवा पेट्रोल पंप पर एक इनोवा गाड़ी पेट्रोल लेने आई थी. इस दौरान कार में सवार कुछ लोग वॉशरूम के लिए उतरे और पैसों से भरा बैग भूलकर चले गए. कुछ देर बाद सेल्समैन भीम सिंह ने वॉशरूम में जाकर बैग देखा।
मैंने बैग खोला तो उसमें एक लाख 41 हजार रुपये नजर आए। उसने यह बैग पंप मैनेजर को दे दिया। बैग में आईडी प्रूफ नहीं मिला। वाहन में सवार लोगों से उसका संपर्क नहीं हो सका। ऐसे में सेल्समैन ग्राहक के वापस आने का इंतजार करने लगा।
पेट्रोल पंप सेल्समैन की ईमानदारी पर ग्राहक ने उसे रुपये की नकद राशि दी। इसके बाद जब इनोवा सवार रात आठ बजे पंप पर लौटा तो उसे पूरे परिचय के साथ बैग सौंप दिया गया। सेल्समैन की ईमानदारी के लिए उसने भीम सिंह को 5100 रुपये और मिठाई के लिए 1,000 रुपये भेंट किए।