यूपी न्यूज
वाराणसी में गंगापार टेंट सिटी की ऑनलाइन बुकिंग शुरू, ये है पैकेज और कीमत, थ्री स्टार होटल की तरह होंगी सुविधाएं।
एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो), वाराणसी में गंगापार में अस्सी घाट के सामने निर्माणाधीन टेंट सिटी में कॉटेज के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है।तीन श्रेणियों में बने टेंट सिटी में पांच हजार से 50 हजार रुपये पैकेज का वीआईपी कॉटेज होगा।
टेंट की बुकिंग केवल वेबसाइट से होगी। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने आज लखनऊ से वेबसाइट लांच की है। करीब 30 एकड़ में प्रस्तावित टेंट सिटी में तीन प्रकार के कॉटेज डीलक्स, प्रीमियम व गंगा दर्शनम् विला हैं।
एक रात दो दिन का किराया पांच हजार टेंट का किराया एक रात व दो दिन का डीलक्स में 8 हजार, प्रीमियम में 14 हजार,और गंगा दर्शन विला में 24 हजार रुपये प्रति व्यक्ति होगा।
दो व्यक्तियों में शेयर करने पर प्रति व्यक्ति डीलक्स में 5 हजार, प्रीमियम में 9 हजार और गंगा दर्शन विला में 15 हजार रुपये हो जाएगा।
तीन सितारा होटल की सुविधा सभी टेंट वातानुकूलित होंगे। गंगा दर्शन विला में तीन सितारा होटल की सुविधा उपलब्ध होगी। टेंट में किंग साइज बेड, हाल, प्राइवेट बीच, रजवाड़ी सोफा सेट, डाइनिंग टेबुल, टीबी, फ्रीज, रूम हीटर, इंटरकॉम आदि सुविधाएं होंगी।
इस पैकेज में गंगा आरती और बोट से गंगा दर्शन, पैकेज में खाने-पीने के साथ ही गंगा आरती, काशी विश्वनाथ मंदिर में वीआईपी दर्शन, लाइव म्यूजिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम और नाव से गंगा दर्शन भी कराएंगे।
दो रात तीन दिन का रेट 48 हजार तक,,,,,
टेंट में दो रात तीन दिन रुकने का किराया डीलक्स में 16 हजार, प्रीमियम में 28 हजार,और गंगा दर्शन विला में 48 हजार रुपये प्रति व्यक्ति है।
शेयर करने पर प्रति व्यक्ति किराया डीलक्स में 10 हजार, प्रीमियम में 18 हजार,और गंगा दर्शन विला में 30 हजार रुपये रुपये हो जाएगा।