Headlines
Loading...
इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड : दूसरे एकदिवसीय मैच में बारिश ने अदा किया विलेन का रोल,मैच रुका,,,।

इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड : दूसरे एकदिवसीय मैच में बारिश ने अदा किया विलेन का रोल,मैच रुका,,,।


Published from Blogger Prime Android App


एजेंसी खेल डेस्क : हैमिल्टन, 27 नवंबर, भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को यहां दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बारिश के कारण खेल रोके जाने तक 4.5 ओवर में बिना विकेट खोए 22 रन बनाए।

Published from Blogger Prime Android App

ढाई घंटे से भी अधिक समय बीतने के बावजूद मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका है। ऐसी स्थिति में अगर मैच दोबारा शुरू होता है तो ओवरों की संख्या में कटौती होना तय है।

Published from Blogger Prime Android App

खेल रोके जाने के समय शुभमन गिल 19 जबकि कप्तान शिखर धवन दो रन बनाकर खेल रहे थे। 

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

भारत तीन मैच की श्रृंखला में 0-1 से पीछे चल रहा है।