Headlines
Loading...
काशी दर्शन के लिए आने वाले अस्वस्थ श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, वाराणसी पुलिस ने की सार्थक पहल... व्हील चेयर का रेट किया निर्धारित

काशी दर्शन के लिए आने वाले अस्वस्थ श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, वाराणसी पुलिस ने की सार्थक पहल... व्हील चेयर का रेट किया निर्धारित



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : अपने जीवन में एक बार मोक्ष की नगरी काशी में आकर गंगा आरती देखने व बाबा विश्वनाथ के दर्शन की चाह रखने वाले शारीरिक रूप से अक्षम श्रद्धालुओं को वाराणसी पुलिस ने बड़ी खुशखबरी दी है।वाराणसी के एसीपी दशाश्वमेध और व्हीलचेयर संचालकों के बीच बनी सहमती। अब श्रद्धालुओं से मनमाना पैसा वसूल नहीं कर पाएंगे संचालक।

वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस ने की सार्थक पहल,,,,, 

वाराणसी: काशी आने वाले बुजुर्ग, बीमार और अशक्त श्रद्धालुओं के लिए वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस ने सार्थक पहल की है। एसीपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडेय ने शुक्रवार को दशाश्वमेध थाने में 73 व्हील चेयर संचालकों के साथ दशाश्वमेध थाने में बैठक की। 

अब बुजुर्ग, बीमार और अशक्त श्रद्धालुओं से व्हील चेयर संचालक मनमाना पैसा नहीं वसूल पाएंगे। बैठक में एसीपी दशाश्वमेध ने कहा कि विश्वनाथ धाम, दशाश्वमेध घाट और कालभैरव मंदिर व्हील चेयर से जाने-आने वाले श्रद्धालुओं से आप सभी अच्छा व्यवहार करें। इसके साथ ही व्हील चेयर संचालकों की सहमति से अलग-अलग स्थान आने-जाने का रेट फिक्स किया गया है। 

एसीपी दशाश्वमेध ने सभी व्हील चेयर संचालकों का नाम, पता और मोबाइल नंबर नोट किया। उन्होंने कहा कि यदि किसी के भी द्वारा श्रद्धालुओं से मनमाना दाम वसूलने और दुर्व्यवहार की शिकायत आएगी तो वह कानूनी कार्रवाई के दायरे में आएगा। 

जाने आज से निर्धारित नए रेट,,,,,

गिरजाघर या गोदौलिया चौराहे से दशाश्वमेध घाट तक जाना, आरती देखना और वापसी - 300 रुपए,,,

गिरजाघर या गोदौलिया चौराहे से श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन और वापसी - 400 रुपए,,,

गिरजाघर या गोदौलिया चौराहे से काल भैरव बाबा का दर्शन और वापसी - 600 रुपए,,,