Headlines
Loading...
मेरठ में बोले स्वामी चिदानंद सरस्वती महात्मा गांधी के संकल्प को पूरा कर रहे महात्मा मोदी,,,।

मेरठ में बोले स्वामी चिदानंद सरस्वती महात्मा गांधी के संकल्प को पूरा कर रहे महात्मा मोदी,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : प्रदेश ब्यूरो,स्वामी चिदानंद सरस्वती ने बुधवार को मेरठ में कहा कि देश के संसाधनों का दोहन करने की बजाय उनका संरक्षण करने की सीख महात्मा गांधी ने दी थी, जिस पर अमल महात्मा मोदी कर रहे हैं।

Published from Blogger Prime Android App

उन्होंने कहा महात्मा गांधी के बाद महात्मा मोदी एक ऐसा विचार हैं जो अपने लिए नहीं बल्कि दूसरों के लिए जीता और सोचता है। मोदी महात्मा इसलिए भी हैं कि उनके अंदर एक ऐसी महान आत्मा है जो देश के लिए ही नहीं विदेशों के बारे में भी सोचते हैं व संसाधनों का दोहन करने की बजाय उनका संरक्षण करते हुए उसे समाज, देश और विश्व बिरादरी की भलाई के लिए काम कर रहे हैं। 

स्वामी चिदानंद ने कहाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी संस्कृति का सम्मान खुले मंच से करते हैं और हनुमान चालीसा भी पढ़ते हैं। इसीलिए पूरा विश्व हिंदुस्तान चालीसा गा रहा है। जिस तरह उन्होंने भारतीय योग संस्कृति को दुनिया के तमाम देशों के लोगों के जीवन का हिस्सा बना दिया, उसी तरह देश की सांस्कृतिक व धार्मिक पहचान को लौटा रहे हैं। 2024 तक चार नहीं बल्कि 24 मंदिरों की भव्यता लौटा कर उनका उद्घाटन करेंगे।

स्वामी चिदानंद ने कहा कि यही कारण है कि अब गोवा से ज्यादा पर्यटक काशी विश्वनाथ में पहुंच रहे हैं। कारण लोगों के मन में देश के प्रति स्वाभिमान जागना है और उन्हें लगता है कि वह भारत के वासी हैं। अग्निवीर जैसी योजना पर युवाओं के विरोध पर स्वामी चिदानंद ने कहा अक्सर लोग भ्रमित होकर ऐसा करते हैं लेकिन अब हमें भ्रम नहीं भाव में जीना है, शंका नहीं श्रद्धा से जीना है और शक नहीं हक से जीना है। 

Published from Blogger Prime Android App

राहुल गांधी की यात्रा पर स्वामी चिदानंद ने कहा कि ऐसी यात्रा हर किसी को करनी चाहिए और इस यात्रा का उद्देश्य राष्ट्र को जोड़ना और राष्ट्रभक्ति होनी चाहिए। कहा कि छोटी-छोटी बातों पर दंगा फसाद से परहेज करते हुए हमें एकजुट होकर आगे बढ़ने की जरूरत है क्योंकि पूरा विश्व भारतवर्ष की ओर देख रहा है। 

सभी को जात पात की दीवारों को तोड़कर दरारों को भरना चाहिए। गोधरा में क्या हुआ इसकी चर्चा और प्रचार खूब किया गया लेकिन उसके बाद क्या हुआ इस पर कोई बात नहीं करता। उन्होंने कहा कि देश की हरियाली लौटानी है तो हरी को मानने वाले और अली को मानने वालों को साथ मिलकर काम करना होगा। 

स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि जिस दिन देश को लगेगा कि मोदी बहुत काम कर चुके हैं तो वह फकीर की तरह अपना झोला उठाकर आगे बढ़ जाएंगे। सोचना हमें है कि हमें उनकी कितनी जरूरत है। उन्होंने हर घर से बदलाव करने का आह्वान किया। कहा कि अब सभी को घर से निकल कर अपनी संस्कृति से जुड़ने का समय आ गया है। बच्चों को कार दो लेकिन संस्कार भी जरूर देते रहें।

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र को राष्ट्रत्व समझा दिया है। उन्होंने साबित किया है कि कठिनाइयां कितनी भी हो मंजिल मिलती ही है। तभी तो विदेशों में पहुंचने पर वहां के लोग मोदी और भारत के बारे में जानने की इच्छा रखने के साथ ही उनसे भी मिलना चाहते हैं जो प्रधानमंत्री मोदी से मिल चुके हैं। इस कार्यक्रम में सांसद राजेंद्र अग्रवाल सहित शहर के तमाम स्कूलों के प्रबंधकगण,शिक्षकगण व प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। 

पुस्तक के लेखक सुरेंद्र कुमार जैन ने बताया कि उन्होंने करीब एक साल के दौरान प्रबुद्ध जनों से प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों, उनके कार्यों पर चर्चा करते हुए, उनकी समीक्षा लेते हुए उसमें से निकले निचोड़ को 11 पंक्तियों में किताब लिखी है। इनमें आओ आओ गुजरात से लेकर यतो नरेंद्र ततो जय, तक को समाहित किया गया है।