UP news
देवदीपावली : चंदौली, मिर्जापुर व गाजीपुर की नावों का होगा सत्यापन

एजेंसी डेस्क : देव दीपावली के दिन सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने बुधवार को पुलिस अधीक्षकों संग वर्चुअल बैठक की।
बैठक में एडीजी जोन रामकुमार, डीएम, एसपी ग्रामीण के अलावा जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर व भदोही के पुलिस अधीक्षक शामिल हुए।सीपी ने बताया कि चंदौली, मिर्जापुर व गाजीपुर की नावों का सत्यापन होगा।
सात नवंबर को इन जनपदों से गंगा के रास्ते अधिक नावें आने की संभावना है। घाट पर किसी तरह की अव्यवस्था न हो, इसके लिए इन जनपदों की उन्हीं नावों को घाट किनारे जाने की अनुमति होगी, जिनका सत्यापन पुलिस कमिश्नरेट करेगी।
नावों का सत्यापन बोट की स्थिति एवं उस पर सुरक्षा उपकरण जैसे लाइफ जैकेट आदि के आधार पर होगा। पुलिस कमिश्नर ने इन जनपदों में एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने की अपील की, जो देव दीपावली के दिन आवागमन समेत अन्य व्यवस्थाओं की निगरानी कर सकें। सीमा पर एम्बुलेंस की व्यवस्था कराने की अपेक्षा की। देव दीपावली के दिन कमिश्नरेट और सीमा से लगे अन्य जनपदों की पुलिस की ओर से संयुक्त निगरानी पर भी चर्चा हुई।
राजघाट पर खड़े होने की अनुमति नहीं होगी,,,,,
देवदीपावली को कमिश्नरेट और चंदौली की पुलिस संयुक्त रूप से राजघाट पर निगरानी रखेगी। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि राजघाट पुल से देव दीपावली का नजारा नहीं देखने की किसी को अनुमति नहीं होगी। वहां भीड़ होने पर खतरा हो सकता है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि होटलों की चेकिंग ठीक से कराएं। चेकिंग के समय महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद रहें। सीयूजी नंबर पर हर फोन कॉल अटेंड करने की हिदायत दी।