UP news
गाजीपुर में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के घर पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह,भंडारे में हुए शामिल

एजेंसी डेस्क : गाजीपुर ब्यूरो (आरपी, यादव), जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा इन दिनों अपने पैतृक गांव गाजीपुर के मोहनपुरा में हैं। उनके आवास पर आयोजित सप्त दिवसीय भागवत कथा के समापन के बाद आज भंडारे का आयोजन किया गया है।इसमें केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। इस आयोजन में आज कई अन्य गणमान्य राजनीतिक हस्तियों के शिरकत करने की सूचना है।
मोहनपुरा गांव पहुंचने पर मनोज सिन्हा ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का स्वागत किया। इससे पहले मंगलवार सुबह रक्षामंत्री राजनाथ सिंह वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरे। यहां भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। थोड़ी देर बाद रक्षामंत्री हेलीकॉप्टर से गाजीपुर के लिए रवाना हुए।
