Headlines
Loading...
हो गई थी दाह-संस्कार की तैयारी, शव लेकर घर जा रहे थे परिजन, मृत महिला अचानक हुई जिंदा,,,।

हो गई थी दाह-संस्कार की तैयारी, शव लेकर घर जा रहे थे परिजन, मृत महिला अचानक हुई जिंदा,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : देवरिया ब्यूरो, जिले की रहने वाली मीना देवी को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजन रोने लगे। गांव व रिश्तेदारों को मीना देवी के मरने की सूचना दे दी गयी।घर पर दाह संस्कार की तैयारी भी हो गयी थी। 

Published from Blogger Prime Android App

परिजन मीना देवी को मेडिकल कॉलेज से लेकर अभी चौरी-चौरा ही पहुंचे थे कि मीना जिंदा हो गयी। बात करने लगी। मुझे कहां लेकर जा रहे हैं परिजनों से पूछने लगी। जिस घर में मीना की मौत से मातम पसरा था,वहां अचानक खुशियों की लहर दौड़ पड़ी। सभी को उनके जिंदा होने की खबर दी गयी।

जानकारी के मुताबिक, महुआडीह क्षेत्र के बेलवा बाजार की रहने वाली मीना कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थी। परिजनों ने पहले उन्हें देवरिया में दिखाया गया । ज्यादा परेशानी होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती करते हुए इलाज शुरु कर दी। शुक्रवार रात को उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजन शव को लेकर घर लौटने लगे।

घर लौटते समय चौरी-चौरा के पास महिला अचानक जिंदा हो गयी। वह परिजनों से बात करने लगी। इस पर परिवार के लोग उसे दोबारा डॉक्टर के पास ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें स्वस्थ्य बताया और घर ले जाने की बात कही। मीना को जिंदा देख घर वालों की खुशी का ठिकाना न रहा और हो भी क्यों न जिस घर में दाह -संस्कार की तैयारी हो रही हो ऐसे समय में जिंदा होने की खबर मायने रखती है।