Headlines
Loading...
सैकड़ों खतरनाक सांपों को पकड़ चुके 'स्नेक मैन' हुए कोबरा सांप के शिकार।

सैकड़ों खतरनाक सांपों को पकड़ चुके 'स्नेक मैन' हुए कोबरा सांप के शिकार।


Published from Blogger Prime Android App


एजेंसी डेस्क : बरेली, 11 नवंबर : वह करीब 30 साल से सांपों को बचा रहे थे और उन्हें 'स्नेक मैन' के नाम से जाना जाता था।

लेकिन दो दिन पहले राजेंद्र नगर मोहल्ले के टीचर्स कॉलोनी में एक घर से कोबरा सांप निकालते समय 60 वर्षीय मोती राम की उसके डसने से मौत हो गई। सूचना के मुताबिक मोती राम ने सांप को सुरक्षित पकड़ लिया था, लेकिन उसे रेस्क्यू बैग में डालते समय सांप ने उनके दाहिने हाथ की अंगुली में काट लिया। 

इसके बाद मोतीराम की हालत बिगड़ने लगी. उन्हें पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। 

उनके परिवार के एक सदस्य ने केसरी न्यूज़ नेटवर्क प्रतिनिधि को बताया कि वह सैकड़ों सांपों को पकड़ चुके थे, लेकिन इस बार उनकी किस्मत खराब हो गई और सांप के डसने से उनकी मौत हो गई।

प्रतीकात्मक तस्वीर एवं रिपोर्ट,,,,, सतीश पासवान (जिला ब्यूरो)