Headlines
Loading...
बलिया : ट्रेन में टीटीई के धक्के से घायल सेना के जवान की मौत से आक्रोशित लोगों ने, शव हाइवे पर रखकर किया जाम,,,।

बलिया : ट्रेन में टीटीई के धक्के से घायल सेना के जवान की मौत से आक्रोशित लोगों ने, शव हाइवे पर रखकर किया जाम,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : बलिया (ब्यूरो), बरेली में ट्रेन में चढ़ने के दौरान टीटीई के धक्के से घायल सेना के जवान की इलाज के दौरान मौत होने के बाद शव बलिया पहुंचने पर ग्रामीणों ने हल्दी में नेशनल हाइवे पर रखकर सड़क जाम कर दिया है। ग्रामीणों ने टीटीई की गिरफ्तारी और मृतक जवान के परिजनों को उचित मुआवजा दिये जाने की मांग की है।

पिछले दिनों बरेली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान बलिया के भरसौता गांव निवासी सेना के जवान सोनू सिंह टीटी के धक्के से घायल हो गए थे। वो राजपूत रेजिमेंट में जयपुर में तैनात थे। इलाज के दौरान सोनू सिंह की गुरुवार रात को मौत हो गई थी। 

राजपूत रेजिमेंट में तैनात जवान सोनू सिंह का शव शुक्रवार को सुबह बलिया उनके पैतृक गांव भरसौता पहुंचा। इसके बाद ग्रामीणों ने परिजनों के साथ हल्दी थाना क्षेत्र के हल्दी में नेशनल हाइवे 31 पर शव को रखकर सड़क को जाम कर दिया।

Published from Blogger Prime Android App

ग्रामीण मनीष सिंह, राजवंश यादव, छुट्टन यादव का कहना है कि मृत जवान छुट्टी लेकर घर आया था और छुट्टी बीत जाने के बाद राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से अपनी ड्यूटी पर जा रहा था। बरेली रेलवे स्टेशन पर पानी लेने के लिए ट्रेन से उतरा था और पानी लेकर जब ट्रेन पर चढ़ने लगा तब तक ट्रेन चल दी। 

इसी दौरान ट्रेन पर चढ़ने को लेकर टीटीई से कुछ विवाद हो गया और टीटीई द्वारा उसे धक्का दे दिया गया। इससे वो ट्रेन से गिरकर घायल हो गये। इलाज के दौरान कल बृहस्पतिवार को घायल जवान की मौत हो गई। परिजनों की मांग है कि टीटीई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार किया जाय, और मृतक जवान के परिजनों को नौकरी के साथ उचित मुआवजा दिया जाय। जब तक उनकी मांगें नही मानी जायेगी वो लोग शव का अंतिम संस्कार नही करेंगे।