Headlines
Loading...
ये इश्क नहीं आसान: प्रेमिका को अपने साथ ले गया प्रेमी, मोहब्बत के दुश्मनों ने फूंक दिया घर, राख हुआ आशियाना।

ये इश्क नहीं आसान: प्रेमिका को अपने साथ ले गया प्रेमी, मोहब्बत के दुश्मनों ने फूंक दिया घर, राख हुआ आशियाना।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : बदायूं के वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव में एक युवक प्रेमिका को अपने साथ ले गया। जिस पर युवती के परिवार वालों ने न सिर्फ युवक के परिवार वालों पर एफआईआर दर्ज कराई, बल्कि रात में उसके घर में आग लगा दी।आग से घर में रखा पूरा सामान जल गया। थाना पुलिस ने आग लगाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

मामला वजीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां के एक युवक और युवती के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सात नवंबर को दोनों घर से भाग गए। जब लड़की के परिवार वालों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने थाने आकर युवक के परिवार के 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। इसमें एक 14 साल की किशोरी को भी नामजद किया गया। थाना पुलिस प्रेमी जोड़े को तलाश कर रही थी। वहीं, युवक के परिजन घर पर ताला डालकर कहीं चले गए थे।

युवती के परिजनों ने शुक्रवार रात युवक के घर में आग लगा दी। उनके अलावा युवक परिवार के ही एक और व्यक्ति के घर में आग लगाई गई, जिससे उनके घर में रखा सारा सामान जल गया। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। सूचना पर दोनों परिवार के लोग शनिवार को गांव पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। युवक के परिवार वालों का कहना है कि वह एक रिश्तेदार की गोदभराई में गए थे। दोपहर बाद परिवार वालों ने थाने आकर युवती के परिवार के तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। पुलिस ने नामजद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

लड़की के परिवार वालों ने पहले ही एफआईआर करा दी थी। आग लगाने के बाद उनके पक्ष के तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसमें तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ कार्रवाई चल रही है। - डॉ. ओपी सिंह, एसएसपी

हिमांचल में मिली प्रेमी युगल की लोकेशन,,,,,

वजीरगंज प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडेय ने मीडिया को बताया कि युवक व युवती की तलाश की जा रही है। उनकी लोकेशन हिमाचल प्रदेश में मिल रही है। पुलिस हिमाचल से दोनों को बरामद करेगी। इसके बाद युवती के कोर्ट में 164 के बयान कराएगी। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।