यूपी न्यूज़
वाराणसी : नाइट बाजार की दुकानों के आवंटन में धांधली का आरोप, स्मार्ट सिटी कार्यालय का घेराव।
एजेंसी डेस्क : आदित्य (मुन्ना), (ब्यूरो),वाराणसी के चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे खुलने वाले नाइट बाजार की दुकानों के आवंटन में धांधली का आरोप लगा है। गुरुवार को फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति की ओर से स्मार्ट सिटी कार्यालय का घेराव किया गया।नारेबाजी और हंगामा बढ़ता देख कार्यालय बंद कर स्मार्ट सिटी के अधिकारी निकल गए। इसके बाद विरोध प्रदर्शन समाप्त हुआ।
समिति के सदस्यों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वाराणसी नगर निगम और स्मार्ट सिटी की शिकायत करेंगे। फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति के सचिव अभिषेक निगम को जानकारी मिली कि पिछले दिनों नगर निगम में हुए प्रदर्शन के दौरान तय होने के बाद भी पुन: दुकानों का आवंटन शुरू किया गया।
दुकानों के आवंटन का विरोध जारी रहेगा,,,,,
जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में समिति से जुड़े फेरी पटरी वालों ने पिलर नंबर 82 के पास खुले कार्यालय के बाहर हंगामा किया। उन्होंने कहा कि जब तक सभी मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक दुकानों के आवंटन का विरोध जारी रहेगा।
समिति के सदस्यों ने यहां मौजूद अधिकारियों को पिछले दिनों अपर नगर आयुक्त से हुई वार्ता का हवाला दिया और कहा कि जब तक टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक नहीं होगी तब तक नाइट बाजार के लिए किसी प्रकार की वसूली नहीं होने दी जाएगी।