UP news
पूर्णिमा और ग्रहण स्नान के लिए घाटों पर उमड़ी आज भारी भीड़।
एजेंसी डेस्क : वाराणसी। कार्तिक पूर्णिमा और चंद्रग्रहण के चलते मंगलवार को बनारस के गंगा घाटों पर स्नानार्थियों की भीड़ उमड़ी रही।
भोर से ही दशाश्वमेधघाट, शीतला घाट, मुंशी घाट, पंचगंगा घाट, गायघाट,राजघाट से लेकर तुलसी और अस्सी घाट तक श्रद्धालु उमड़े रहे।
सुबह 8.10 बजे चंद्रग्रहण का सूतक लगने से पहले लोग पूर्णिमा स्नान कर लेना चाहते थे।
दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र और पास के शहरों और गांवों से आये लोगों की भीड़ से मंगलवार की सुबह से ही बनारस में जाम की स्थिति बनी रही।
सुबह पूर्णिमा स्नान के बाद भी घाटों से लोग हटे नहीं, बल्कि चंद्रग्रहण की प्रतीक्षा करने लगे। और ग्रहण स्नान करने तक घाटों पर जगह जगह भजन कीर्तन भी चल रहे थे।
दोपहर 3:00 बजे के बाद अचानक श्रद्धालुओं की भीड़ करीब सभी घाटों पर बढ़ने लगी और पांच बजे के करीब घाटों पर पैर रखने की भी जगह नहीं थी।
इधर प्रशासन भी चुस्त-दुरुस्त सभी घाटों पर दिखा। जिसकी वजह से श्रद्धालुओं और स्नान करने वालों को कोई भी परेशानी नहीं हुई, हर कोई ग्रहण स्नान करके वाराणसी प्रशासन की तारीफ करते हुए अपने गंतव्य को रवाना हुए।