UP news
वाराणसी में देवदीपावली पर म्यूजिकल फायर शो और काशी विश्वनाथ मंदिर के सामने गंगा पार रेत पर होगी ग्रीन आतिशबाजी

एजेंसी डेस्क : वाराणसी : म्यूजिकल फायर शो के लिए मुंबई की टीम ने गंगा घाट का गुरुवार को सर्वे किया। काशी विश्वनाथ मंदिर के सामने रेत पर ग्रीन आतिशबाजी का निर्णय हुआ।फौरी तौर पर उसके संगीत में बदलाव किया गया है।
म्यूजिकल फायर शो में आतिशबाजी के पहले तीन मिनट म्यूजिक के माध्यम से माहौल को उस अनुकूल बनाया जाएगा। इसमें भगवान शंकर से जुड़ा संगीत होगा। उन कुछ गीतों को हटवाया भी गया जो जुड़े तो थे भगवान शंकर से ही, लेकिन पाश्चात धुनों और वाद्ययंत्रों का पुट ज्यादा था। चूंकि यह बाबा विश्वनाथ की आस्था भरी नगरी है ऐसे में इसे यहां के अनुकूल गीत संजोए गए।
पहले तीन मिनट जहां केवल संगीत से माहौल बनेगा वहीं इसके बाद करीब 15 मिनट तक संगीत के साथ आतिशबाजी का अद्भुत दौर चलेगा। इसमें और पटाखे तो होंगे ही, ग्रीन पटाखा भी आकर्षण का केंद्र होगा। तीन सदस्यीय टीम के साथ घाट पर जिला पर्यटन अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्तव सहित अन्य रहे।
हर राह होगी सुगम, हेल्प डेस्क होगा सक्रिय,,,,,
देव दीपावली पर इस बार यहां आने वालों के लिए हर राह सुगम होगी। प्रत्येक रास्ते पर जगह-जगह वालंटियर होंगे जो जरूरत पड़ने वाले लोगों को उनके गमानागम के लिए रास्ता बताते रहेंगे। हेल्प डेस्क की भी स्थापना होगी। देव दीपावली पर यहां आने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है।
ऐसे में किसे किस घाट, किस होटल पर जाना है, पार्किंग कहां होगी ऐसी सभी तरह की मदद के लिए पूरी जानकारी के साथ वालंटियर जगह-जगह मौजूद रहेंगे। फिलहाल इसे लेकर मंथन चल रहा है। इसमें कितने लोग और कौन लगाए जाएंगे जल्द ही यह तय हो जाएगा। उनके लिए खास ड्रेस कोड को लेकर भी मंत्रणा चल रही है। इसके साथ ही देव दीपावली को खास बनाने के लिए स्टेशन से लेकर रोडवेज, चौराहों व प्रमुख स्थलों पर रंगोली सजाई जाएगी। इसकी जिम्मेदारी अलग-अलग लोगों की दी जा रही है।