यूपी न्यूज
वाराणसी : राजघाट पुल पर कार और मोपेड में जोरदार टक्कर, मोपेड सवार युवक की मौत, दूसरा घायल।

एजेंसी डेस्क : वाराणसी (ब्यूरो), के राजघाट पुल पर शनिवार की रात इनोवा कार के धक्के से मोपेड सवार अलीनगर (चंदौली) निवासी बाबू अंसारी (35) की मौत हो गई जबकि उसका साथी बड़कू (38) गंभीर रूप से घायल हो गया।हादसे के बाद मोपेड सहित इनोवा कार के परखच्चे उड़ गए।

सूचना पाकर मौके पर आदमपुर पुलिस पहुंची और घायल को इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल भेजा गया। पुलिस के मुताबिक दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से भाग निकला। रात करीब 10:50 बजे बाबू और बड़कू मोपेट से पड़ाव की ओर से राजघाट की ओर आ रहे थे।
इस दौरान पुल पर पाया के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार इनोवा कार ने मोपेड में सामने से धक्का मार दिया। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि मोपेड के साथ ही इनोवा कार के बोनट का परखच्चा उड़ गया। घटना में मोपेड चला रहे बाबू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बड़कू को सिर और सीने में गंभीर रूप चोट आई।
घटना की जानकारी पाकर बाबू और बड़कू के परिजन रोते- बिलखते मौके पर पहुंचे। रात 11:40 बजे तक पुलिस बाबू के शव का पंचनामा भर रही थी। इसके साथ दुर्घटना करने वाली कार को पुलिस कब्जे में लेकर उसके मालिक और ड्राइवर की तलाश कर रही है।