Headlines
Loading...
प्रयागराज : आकस्मिक चेकिंग, रोडवेज बस स्टेशन की अव्यवस्था पर भड़के, परिवहन मंत्री दयाशंकर।

प्रयागराज : आकस्मिक चेकिंग, रोडवेज बस स्टेशन की अव्यवस्था पर भड़के, परिवहन मंत्री दयाशंकर।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो), प्रयागराज कुंभ मेले से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा बैठक में शिरकत करने के बाद प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह गुरुवार रात 10 बजे के आसपास अचानक सिविल लाइंस बस स्टेशन पहुंच गए। यहां तमाम अव्यवस्थाओं पर उन्होंने खासी नाराजगी जताई।इस दौरान मौके पर मौजूद कर्मचारियों और अफसरों को भी नहीं छोड़ा और जमकर फटकार लगाई। 

सिविल लाइंस बस स्टेशन की इंक्वायरी पर बैठे कर्मचारी का परिचय मांगा तो मालूम पड़ा कि वह दूसरे विभाग में कार्यरत है। बस स्टेशन के रैन बसेरे में अवैध रूप से रखे सामान पर भी उन्होंने नाराजगी जताई। मालूम पड़ा कि वहां कुछ कुली अवैध रूप से अपना सामान वहां पर रख देते हैं। जब मौके पर मौजूद कुलियों से इसके बारे में पूछा गया तो किसी ने भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया। 

इस दौरान वे बस में भी चढ़े। बस में मौजूद कंडक्टर द्वारा टिकट ना काटे जाने पर उन्होंने कहा कि स्टेशन से ही यात्रियों का टिकट काटने की कार्रवाई शुरू कर दी जाए। वहां भोजनालय कभी उन्होंने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इलाहाबाद टेंपो टैक्सी यूनियन के उपाध्यक्ष रघुनाथ द्विवेदी ने कहा कि बस स्टेशन पर साइकिल स्टैंड ना होने से लोगों को काफी दिक्कत होती है । 

इस पर मंत्री ने कहा कि वह इस संबंध में कार्रवाई करेंगे। उधर उनके निरीक्षण के दौरान बस स्टेशन पर कोई वरिष्ठ अधिकारी नहीं था। हालांकि बाद में एआरएम प्रयाग डिपो मौके पर पहुंचे। उनसे मंत्री ने सभी अव्यवस्थाओं को दूर करने का निर्देश दिया।