UP news
सीएम योगी आज वाराणसी में तमिल संगमम् की करेंगे समीक्षा, कालभैरव-काशी विश्वनाथ में करेंगे पूजा

एजेंसी डेस्क : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार शाम बनारस पहुंच रहे हैं। वह बलिया और चंदौली का दौरा करने के बाद शाम 5.15 बजे हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरेंगे।यहां से वह सर्किट हाउस जाएंगे। यहां कुछ देर विश्राम के बाद सभागार में शाम 5.30 बजे से काशी-तमिल संगमम् व देव दीपावली की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। फिर वह कालभैरव व विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने जाएंगे। धाम में तमिल संगमम् के आयोजन स्थल का निरीक्षण करेंगे। मंदिर से वह सड़क मार्ग से सीधे बाबतपुर एयरपोर्ट रवाना होंगे। रात में करीब आठ बजे वह विशेष विमान से लखनऊ लौट जाएंगे।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक महीने तक होने वाले काशी तमिल संगमम में काशी का विकास मॉडल दक्षिण भारत में चमकेगा। पुरातन और आधुनिकता के तालमेल से तराशी गयी काशी में तमिलनाडु के अलग-अलग विषयों के विशेषज्ञ मंथन करेंगे। इसमें तमिलनाडु के 38 जिलों के करीब 3000 डेलीगेट्स भाग लेंगे। 17 नवंबर 2022 से शुरू होकर 18 दिसंबर 2022 तक चलने वाले इस तमिल समागम में दक्षिण भारत के डेलीगेट्स वाराणसी में विकास के मॉडल को भी देखेंगे। इसके साथ ही सभी प्रतिनिधि श्रीराम की नगरी अयोध्या और संगम नगरी प्रयाग का भी दौरा करेंगे।
धर्म, शिक्षा और संस्कृतिक की नगरी काशी में तमिल कार्तिक माह में काशी तमिल समागम होने वाला है, जहां हर क्षेत्र के विशेषज्ञ सीखने और सीखाने के लिए एकत्रित होंगे। 12 अलग अलग ग्रुप जिसमे छात्र, हस्तशिल्पी, साहित्यकार, आध्यात्मिक, व्यवसायी, शिक्षक, हेरिटेज, नव उद्यमी, प्रोफेशनल, मंदिरों से संबंधित, ग्रामीण-कृषक, संस्कृति से सम्बंधित लोग शामिल होंगे। 250-250 लोगों के 12 ग्रुप एक के बाद एक हर 2-3 दिन में ट्रेन से काशी पहुंचेगा।