यूपी न्यूज़
काशी विश्वनाथ के दरबार में पहुंची शिल्पा शेट्टी, दशाश्वमेध घाट पर आरती में हुई शामिल, लगा प्रशंसकों का हुजूम।

एजेंसी डेस्क : बालीवुड स्टार शिल्पा शेट्टी शनिवार की देरशाम काशी पहुंची। यहां उन्होंने गंगा के तट पर दीप जलाए। इसी के साथ फिल्म बाजीगर के रिलीज होने के 29 साल पूरे के अवसर पर उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में हाजिरी भी लगाई।बाबा के दरबार में पूजन के बाद वह दशाश्वमेध घाट पर स्थित गंगोत्री सेवा समिति की आरती में शामिल होने पहुंची।
इस दौरान शिल्पा शेट्टी की मां भी वहां पर मौजूद रहीं। अभिनेत्री को देखने के लिए खासा संख्या में प्रशंसकों का हुजूम वहां पर देखा गया। इस बीच सचिव पं. दिनेश शंकर दुबे के आचार्यत्व में 5 ब्राह्मणों के साथ शिल्पा शेट्टी ने मां गंगा का पूजन किया। मां गंगा के तट पर दीप प्रज्जवलित कर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि मां गंगा के दर्शन कर उन्हें सुकून मिलता है।