मनोरंजन ऑल फिल्म न्यूज़
महेश बाबू के पिता कृष्णा के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार।

एजेंसी डेस्क : (चेन्नई ब्यूरो) साउथसिनेमा के सुपरस्टार कृष्ण घट्टामनेनी ने मंगलवार को अपने जीवन कीआखिरी सांस ली। उनके चले जाने से सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई।कृष्णा के निधन पर ना सिर्फ तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री ने दुख जताया बल्कि राजनेताओं की भी आंखें नम हो गई। वहीं उनके अंतिम दर्शन के लिए सितारों का जमावड़ा लगा गया। इस दौरान सभी ने महेश बाबू का हौसला बढ़ाया और अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर दुख जताता है साथ ही उनके बेटे और टॉलीवुड के स्टार महेश बाबू के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है।
पीएम मोदी ने ट्विटर करते हुए लिखा कि, 'कृष्णा गारू एक महान सुपरस्टार थे, जिन्होंने अपने बहुमुखी अभिनय और जीवंत व्यक्तित्व से लोगों का दिल जीत लिया। उनका निधन सिनेमा और मनोरंजन जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं महेश बाबू और उनके परिवार के साथ हैं। ओम शांति।'
आपको बता दें, आज यानी 16 नवंबर को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा जो कि महाप्रस्थानम शमशान घाट में होगा।

सुपरस्टार रजनीकांत ने भी कृष्णा के निधन पर दुख जताया और लिखा कि, 'कृष्णा गारू का निधन तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। उनके साथ मैंने 3 फिल्मों में काम किया है, जिसकी यादें मैं हमेशा संजो कर रखूंगा। उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।' इसी के साथ चिरंजीवी, राम चरण, जूनियर एनटीआर, विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती भी महेश बाबू के घर पहुंचे और शोक संवेदना प्रकट कर उनका हौसला बढ़ाया।
