यूपी न्यूज़
सोनभद्र में बड़ा हादसा: सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ी मैजिक, एक की मौत, तीन घायल, लोगों की भारी भीड़
![Published from Blogger Prime Android App](https://firebasestorage.googleapis.com/v0/b/bloggerprime.appspot.com/o/images%2F105144480455404234659%2Fn43872127816676264655745204b831dab9836c5acc970a3a0877e8cc6c68867509f80a1618fa07fe4d4368.jpg?alt=media&token=26df9486-4b98-49df-adcc-b288aa1d3a90)
एजेंसी डेस्क : सोनभद्र में वाराणसी-शक्तिनगर हाइवे पर चोपन थाना अंतर्गत सलखन में शुक्रवार की रात तेज रफ्तार मैजिक सड़क किनारे ट्रक में टकरा गई।
हादसे में मैजिक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई।चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया।
रेणुकूट से वाराणसी मैजिक लेकर सामान पहुंचाने लोग गए हुए थे। रात में लौटते समय सलखन में सड़क किनारे खड़ी ट्रक में मैजिक पीछे से टकरा गई। हादसे में मैजिक सवार बेचन सिंह (50) पुत्र जागेश्वर निवासी शिवा पार्क रेणुकूट की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं विनीत कुमार पुत्र अनिरुद्ध राव, रोहित सिंह पुत्र अखिलेश सिंह और आशुतोष सिंह पुत्र मुक्तिनाथ सिंह निवासी रेणुकूट पिपरी गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया। उनके परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गयी है।