Headlines
Loading...
प्रयागराज : फ्लैट में नग्न अवस्था में मिला महिला का शव, शक की सुई फ्लैट मालिक डॉक्टर पर।

प्रयागराज : फ्लैट में नग्न अवस्था में मिला महिला का शव, शक की सुई फ्लैट मालिक डॉक्टर पर।


Published from Blogger Prime Android App


एजेंसी डेस्क : यूपी के प्रयागराज में एक फ्लैट में महिला का संदिग्ध अवस्था में शव मिला है। शव निर्वस्त्र हालत में मिला है। इलाके में हुई इस वारदात से पूरे प्रयागराज में सनसनी फैल गईहै।सुचना मिलते ही बड़ी संख्या में फोर्स के साथ स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है। साथ ही फोरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर छानबीन की और जांच के लिए नमूने एकत्र किए। 

महिला की उम्र करीब 35 वर्ष के आसपास है। शुरुवाती जांच से दुष्कर्म और हत्या का मामला होने की आशंका है। वहीं पुलिस ने फ्लैट मालिक डॉ दीपेंदु मित्रा से संगीता के बारे में पुलिस ने जानकारी जुटाई तो उन्होंने गोलमोल जवाब दिया।

शव नग्न अवस्था में पड़ाहुआथा, 

पूरा मामला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रामबाग स्टेशन के करीब सुंदरम टावर के पास का है। सुंदरम टावर के बगल में देवड़ा सदन की बिल्डिंग में डॉक्टर संजय पांडे की सीटी स्कैन एवं अल्ट्रासाउंड स्कैनिंग सेंटर है। स्कैनिंग सेंटर के ऊपर फ्लैट्स बनाए गए हैं, जिसमें डॉ दीपेंद्र मित्रा का भी एक फ्लैट है जिसकी देखरेख के लिए डॉक्टर ने संगीता नाम की महिला को रखा था। लेकिन उसका संदिग्ध अवस्था में फ्लैट्स के अंदर शव मिला है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जब अंदर जाकर देखा तो अंदर का नजारा बड़ा ही खौफनाक था। संगीता की बॉडी नग्न अवस्था में पड़ी हुई थी। उसके जिस्म पर एक भी कपड़े नहीं थे। और शव से बदबू आ रही थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

डॉक्टर के इर्द-गिर्द घूम रही शक की सुई,,,,, 

पुलिस ने फ्लैट मालिक डॉ दीपेंदु मित्रा से संगीता के बारे में जानकारी जुटाई तो उन्होंने गोलमोल जवाब दिया। उन्होंने कहा कि संगीता सात साल से फ्लैट में रहती है, लेकिन वह कौन है कहां की रहने वाली है उसके रिश्तेदार कौन है, वह कुछ भी नहीं जानते हैं। 

सवाल यह उठता है कि डॉक्टर साहब ने एक अनजान को 7 सालों से अपना फ्लैट फ्री में दे रखा है और उसके बारे में कोई भी जानकारी उनके पास नहीं है। ऐसे में आज उसकी संदिग्ध अवस्था में शव मिलने के बाद शक की सुई डॉक्टर के इर्द-गिर्द घूम रही है। पुलिस ने भी अपनी तहकीकात की रफ़्तार बढ़ा दी है और पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधी कानून की गिरफ्त में होगा।