यूपी न्यूज़
यूपी के कई जिलों में अचानक बढ़ी डेंगू के मरीजों की संख्या, नहीं थम रहा तेज बुखार से मौतों का सिलसिला।
एजेंसी डेस्क : लखनऊ, ब्यूरो (एन,के,यादव)उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में डेंगू के मामले और तेज बुखार से होने वाली मौतों में वृद्धि हुई है,
लखनऊ, मेरठ, बाराबंकी, अलीगढ़, बरेली, कानपुर और फतेहपुर जिलों के सरकारी और निजी अस्पतालों में बड़ी संख्या में मरीजों का तांता लगा है।गंभीर हालत में मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। तेज बुखार के कारण मरीजों का प्लेटलेट्स तेजी से गिर रहा है। अब तब यूपी में 12 हजार से अधिक डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं।
मुरादाबाद में तेज बुखार से तीन की मौत,,,,,
मुरादाबाद में तीन और डेंगू आशंकितों की मौत होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। जिले में 24 घंटे में 15 नए डेंगू के मरीज सामने आए हैं। डेंगू रोगियो का आंकड़ा 450 को पार कर गया है।
स्वास्थ्य विभाग दावा कर रहा है कि डेंगू के मरीजों की संख्या कम हो रही है। सरकारी आंकड़ों में बेशक डेंगू के मरीजों की संख्या कम हो लेकिन, प्राइवेट अस्पतालोंं में मरीजों की भरमार है।
मेरठ में डेंगू का कहर जारी,,,,,
मेरठ में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। शनिवार को डेंगू के सात और नए मरीज आए हैं। डेंगू के अब तक 181 मरीज आ चुके हैं। इनमें से 27 सक्रिय केस हैं। जबकि 10 अस्पताल में भर्ती है। इसके अलावा 17 का उपचार घरों पर चल रहा है। अब तक 154 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।
कानपुर में अस्पतालों में मारीजों की भीड़,,,,,
कानपुर में डेंगू थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को 51 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। एलएलआर और उर्सला की ओपीडी में डेंगू के लक्षण और वायरल बुखार के मरीजों का तांता लगा रहा। इमरजेंसी में भी वायरल बुखार, किडनी और लीवर की समस्या लेकर बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में जीएसवीएम मेडिकल कालेज से 14 और उर्सला अस्पताल की लैब से 37 मरीजों में डेंगू की पुष्टि मिली। सरकारी अस्पताल के साथ निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम नजर बनाए हुए है।
सीएम योगी ने अफसरों को दिए थे डेंगू के प्रसार पर रोक लगाने के दिए निर्देश,,,,,
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर अस्पतालों में बेड और दवा जैसी जरूरी सुविधाएं डेंगू के प्रसार को रोकने के लिए सभी आवश्यक उपायों को पूरी करने के निर्देश दिए थे।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि डेंगू की स्थिति नियंत्रण में है और इस साल डेंगू के मामले कम आए हैं।