न्यू दिल्ली व्यापार मेला न्यूज़
अर्थी के लिए चार कंधे, पंडित, नाई और रोने वालों सभी का इंतजाम करेगी यह कंपनी, अंतिम संस्कार के देगी सभी सर्विसेज,,,। पढ़ें पूरी खबर।
एजेंसी डेस्क : आपने तरह-तरह की सेवा के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आपने कभी 'फ्यूनरल एंड डेथ सर्विस' के बारे में सुना है? दरअसल, इसका मतलब है कि मौत के बाद अंतिम संस्कार की सारी तैयारियां कंपनी खुद करेगी।
कंधा देने के लिए चार लोगों की व्यवस्था करनी हो या फिर पंडित-नाई की जरूरत हो, ये सारी व्यवस्था कंपनी खुद करेगी। क्या यह अजीब बात नहीं है? वैसे तो यह सर्विस जापान और कई अन्य देशों में आम है और
अब इसे भारत में भी शुरू किया जा रहा है, जी हां, दिल्ली व्यापार मेले में आजकल एक खास अनोखा स्टार्टअप चर्चा में आ गया है, जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान है और सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसका लुत्फ भी उठा रहे हैं।
दरअसल, इस अनोखे स्टार्टअप का नाम सुखांत फ्यूनरल मैनेजमेंट है। ट्रेड फेयर में नजर आने वाले इस अनोखे स्टार्टअप की खास बात यह है कि यहां वो तमाम चीजें और इंतजाम मौजूद हैं, जो किसी शख्स की मौत के बाद उसके काम आते हैं। स्टाल पर सजाई गई साज-सज्जा अर्थी पर उपलब्ध है. ट्रेड फेयर में यह अनोखा स्टॉल लोगों का ध्यान खींच रहा है।
इस स्टार्टअप की खास बात यह है कि अर्थी को कंधा देने से लेकर साथ चलना और राम नाम सत्य है, का जाप करने के लिए लोग, पंडित, नाई सब कंपनी के होंगे। यहां तक कि मृतक की अस्थियों का विसर्जन भी कंपनी ही करेगी, यानी अंतिम संस्कार से जुड़ी सारी चीजें कंपनी ही उपलब्ध कराएगी। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने लोगों के अंतिम संस्कार के तमाम इंतजाम के बदले 37,500 रुपये की फीस रखी है।
सुखांत अंतिम संस्कार मैनेजमेंट रेडी अर्थी की सुविधा भी दे रहा है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. एक्सपेरिमेंट के इस अलग तरीके को यूजर्स एक नया और अनोखा स्टार्टअप बता रहे हैं. कोई कह रहा है कि 'मृत्यु के बाद मृत शरीर को जो कुछ भी चाहिए, वह सब कुछ प्रदान करेगा'।
एक यूजर ने लिखा,'हे भगवान, यही देखना बाकी था, संयुक्त से एकल और अब एकल परिवार भी अकेले रहने वाले लोगों और ऐसे समाज के लिए नया स्टार्टअप। जहां आपके शव को कंधा देने के लिए चार लोग भी इकट्ठा न हों तो सुखांत अंतिम संस्कार प्रबंधन से संपर्क करें।