न्यू दिल्ली व्यापार मेला न्यूज़
अर्थी के लिए चार कंधे, पंडित, नाई और रोने वालों सभी का इंतजाम करेगी यह कंपनी, अंतिम संस्कार के देगी सभी सर्विसेज,,,। पढ़ें पूरी खबर।

एजेंसी डेस्क : आपने तरह-तरह की सेवा के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आपने कभी 'फ्यूनरल एंड डेथ सर्विस' के बारे में सुना है? दरअसल, इसका मतलब है कि मौत के बाद अंतिम संस्कार की सारी तैयारियां कंपनी खुद करेगी।
कंधा देने के लिए चार लोगों की व्यवस्था करनी हो या फिर पंडित-नाई की जरूरत हो, ये सारी व्यवस्था कंपनी खुद करेगी। क्या यह अजीब बात नहीं है? वैसे तो यह सर्विस जापान और कई अन्य देशों में आम है और
अब इसे भारत में भी शुरू किया जा रहा है, जी हां, दिल्ली व्यापार मेले में आजकल एक खास अनोखा स्टार्टअप चर्चा में आ गया है, जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान है और सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसका लुत्फ भी उठा रहे हैं।
दरअसल, इस अनोखे स्टार्टअप का नाम सुखांत फ्यूनरल मैनेजमेंट है। ट्रेड फेयर में नजर आने वाले इस अनोखे स्टार्टअप की खास बात यह है कि यहां वो तमाम चीजें और इंतजाम मौजूद हैं, जो किसी शख्स की मौत के बाद उसके काम आते हैं। स्टाल पर सजाई गई साज-सज्जा अर्थी पर उपलब्ध है. ट्रेड फेयर में यह अनोखा स्टॉल लोगों का ध्यान खींच रहा है।
