Headlines
Loading...
काशी तमिल संगमम : तमिलनाडु से आये तीसरे जत्थेने आज गंगा स्नान काशी विश्वनाथ दर्शन और सारनाथ भ्रमण किया, शाम को नौकायन और गंगा आरती में होंगे शामिल।

काशी तमिल संगमम : तमिलनाडु से आये तीसरे जत्थेने आज गंगा स्नान काशी विश्वनाथ दर्शन और सारनाथ भ्रमण किया, शाम को नौकायन और गंगा आरती में होंगे शामिल।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : रिपोर्ट,(एस,के,गुप्ता)'काशी तमिल संगमम' में भाग लेने के लिए तमिलनाडु से तीसरा जत्था भी वाराणसी पहुंच चुका है। तीसरे जत्थे में तमिल साहित्यकार भी शामिल हैं। 

तमिलनाडु से आया तीसरा जत्था बुधवार देर शाम पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन (मुगलसराय स्टेशन) पर पहुंचा तो चंदौली जिलाधिकारी ईशा दुहन और एसपी ने स्टेशन पर उनकी अगवानी पुष्पवर्षा के बीच की। 

Published from Blogger Prime Android App

स्टेशन पर रेलवे प्रशासन और चंदौली जिला प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने काशी की संस्कृति के अनुसार तिलक लगाया। दल का डमरू और ढोल बजाकर स्वागत किया गया। समागम में आये यात्री इस अनोखे अंदाज से हुए स्वागत से आह्लादित दिखे। 

जिलाधिकारी ईशा दुहन ने बताया कि इस दल में 216 लोग आये हुए हैं, जिन्हें वाराणसी वातानुकूलित बस से भेजा गया है। इस दल में साहित्य से जुड़े लोग शामिल हैं। 'काशी तमिल संगमम' में हिस्सा लेने के लिए पहले दल के रूप में छात्रों का और दूसरे दल के रूप में शिल्पकारों का वाराणसी आगमन हो चुका है। 

Published from Blogger Prime Android App

तीसरे जत्थे में आये साहित्यकार गुरूवार को एकेडमिक सत्र में भाग लेने के पहले हनुमान घाट-केदारघाट पर गंगा स्नान के बाद श्री काशी विश्वनाथ में दर्शन पूजन किया, फिर उसके बाद यह जत्था अभी काशी तमिल संगमम टीम सारनाथ भ्रमण पर है। 

और यह जत्था सायं काल गंगा आरती में भाग लेने के साथ गंगा में नौकायन भी करेंगे।