UP news
वाराणसी में लक्सा थाने के दारोगा के व्यक्तिगत विवाद और भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पुलिस कर रही जांच।
एजेंसी डेस्क : वाराणसी : दारोगा अजय यादव पर गोली मारकर पिस्टल, मोबाइल और पर्स लूट की घटना कमिश्नरेट पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। इतनी बड़ी घटना को लेकर जहां जिले के उच्चाधिकारियों से लेकर बनारस के तेज तर्रार पुलिसकर्मी दिन रात एक करके सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे के साथ ही चप्पा चप्पा खंगाल डाले लेकिन अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।सूत्रों की माने तो एक सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों का हुलिया मिल गया है लेकिन इस बारे में कोई भी बोलने को तैयार नहीं है। पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश खुद फील्ड में फोर्स के साथ उतर कर दारोगा के प्लॉट तक जाने वाले सभी रास्ते और जहां बुलेट सर्विस कराई वहां के आसपास के लोगों से पूछताछ और जांच की।
वहीं रोहनिया थाने पर दिन रात एसपी ग्रामीण और अन्य अधिकारी कैंप करके सारी गतिविधियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सर्विलांस और टेक्निकल टीम भी लगातार लोकेशन में लगी है। सूत्रों की माने तो दारोगा का मोबाइल घटना स्थल से कुछ दूरी पर ही मिला जो बदमाशों ने फेंक दिया था। फिलहाल पुलिस जमीन विवाद, भूमाफिया के खिलाफ कारवाई और व्यक्तिगत कारणों पर जांच कर रही है ।
प्लॉट पर अक्सर होता था जमावड़ा,,,,,
दारोगा अजय यादव के ऊपर हुए हमले को लेकर बुधवार को घटनास्थल पर काफी चर्चा रही की दारोगा मठाधीश बनकर प्लॉट पर अक्सर लोगों के साथ बैठकी और जमावड़ा करने के साथ वहीं भी पार्टी होती थी। घटना के बाद उसी जगह शराब की भरी बोतल और प्लास्टिक के गिलास के साथ ही खाली बोतलें भी फेंकी गई थी। जिस जमीन पर मकान बन रहा है वह भी दो बार में रजिस्ट्री कराई गई है। घटना को लेकर पुलिस विभाग में इस बात की चर्चा काफी जोरों पर है कि दारोगा अजय यादव के व्यक्तिगत कारणों से गोली चली है ।
योगी राज में पुलिस पर हमला, जनता कैसे रहेगी सुरक्षित,,,,,
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड़ पहलवान ने अनंत अस्पताल पहुंचकर दारोगा का हालचाल लेने के बाद योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कहते हैं कि गुंडामुक्त प्रदेश तो गुंडा कहां से आए। कहते हैं कि गुंडा या जेल में होंगे या प्रदेश छोड़ देंगे लेकिन पुलिस अधिकारियों और दारोगा पर हमला हो रहा है तो आम जनता कहां सुरक्षित है। समाजवादी पार्टी इन्हे उखाड़ फेंकने का काम करेगी। अनंत अस्पताल के डॉक्टर आलोक शर्मा ने कहा कि अब बिल्कुल खतरे से बाहर हैं। वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है ।एक दो दिन में छुट्टी हो जायेगी