भविष्य बचत न्यूज़
करोड़पति बनने का आसान तरीका : सिर्फ एक स्कीम बनाएगी मालामाल, पैसा भी रहेगा सेफ।
एजेंसी डेस्क : बुढ़ापे के समय में व्यक्ति को जवानी के दिनो में की गई बचत ताकत देती है। अगर आप 60 वर्ष की उम्र के बाद भी अपनी जरुरतों का खर्च खूद उठाना चाहते हैं, तो आपको अपनी पहली सैलरी के साथ ही निवेश करने की आदत डालनी पड़ेगी।आज के समय में लोगों के पास निवेश के तमाम विकल्प मौजूद हैं। लेकिन सुरक्षित निवेश वहीं है, जहां बेहतर रिटर्न गारंटी के साथ मिले। इसलिए आपको बैंक में FD कराने की बजाय पब्लिक प्रोविडेंट फंड में निवेश करना चाहिए।
7.1 प्रतिशत मिल रहा है ब्याज,,,
PPF के लिए ब्याज दर सरकार तय करती है। अभी सरकार पीपीएफ के निवेशकों को 7.1 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज उपलब्ध करा रही है। PPF में निवेश का एक खास फायदा यह है कि इसमें कंपाउंडिंग इंटरेस्ट का फायदा मिलता है। पीपीएफ के माध्यम से 1 करोड़ रुपए का निवेश बनाया जाता है।
अगर आप 23 साल की उम्र से पीपीएफ स्कीम में निवेश करना शुरू करते हैं तो जब आप 60 की उम्र पार करेंगे तो आपके पास 1 करोड़ रुपए का फंड हो सकता है। चलिए आपको बताते हैं कि इसके लिए कितना नियमि निवेश करने की जरुरत होगी।
1 करोड़ का फंड हो सकता है तैयार,,,,,
कमाई के दिनों में जरुरतों को पूरा कर पाना कभी कभी मुश्किल लगता है, तो जरा सोचिए बुढ़ापे के सयम में फंड न होने पर कितनी मुश्किल हो सकती है। बुढ़ापे की जरूरतों के लिए एक फंड बनाना है तो आपको 37 साल तक 5000 रुपए का निवेश लागातार PPF एकाउंट में जमा करते रहना होगा।
हम सब जानते हैं कि PPF स्कीम 15 साल में मैच्योर हो जाती है, लेकिन इसे आगे भी जारी रखा जा सकता है। आप 5-5 साल के टर्म के लिए इसे बढ़ा सकते हैं। अगर अपनी युवावस्था यानी की 23 साल की उम्र से पीपीएफ में हर महीने 5000 रुपए का निवेश करते हैं और 37 साल बाद यानी की जब आप 60 साल के होंगे तब आपके पास एक बड़ा फंड इकट्ठा हो जायेगा।
ऐसे तैयार होगा फंड अगर निवेशक 23 साल की उम्र से 5000 रुपए का निवेश पीपीएफ खाते में शुरू करता है, तो 60 की उम्र तक वह 37 साल निवेश करेगा। इन सालों में निवेशक 22,20,000 रुपए का कुल निवेश करेगा।
अगर आज के पीपीएफ ब्याज यानी की 7.1 फीसदी कंपाउंडिंग ब्याज के मुताबकि इसे कैलकुलेट करें तो निवेशक को 83,27,232 रुपए ब्याज के तौर मिलेंगे।
अब मूलधन और ब्याज को मिला दें तो यह अमाउंट 1,05,47,232 रुपए हो जाता है। इस तरह से आप 60 की उम्र में 1 करोड़ से ज्यादा का फंड जुटा पाएंगे।