Headlines
Loading...
वाराणसी में स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता के बावजूद डेंगू से पहली मौत, अस्पतालों में वार्ड फुल होने से मरीजों को उठानी पड़ रही है परेशानी।

वाराणसी में स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता के बावजूद डेंगू से पहली मौत, अस्पतालों में वार्ड फुल होने से मरीजों को उठानी पड़ रही है परेशानी।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : संवाददाता, वाराणसी। अंतरराष्ट्रीय लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल में कार्यरत अधिकारी श्रवण कुमार की रविवार को डेंगू से मौत हो गई है।इसे जिले में डेंगू से पहली मौत माना जा रहा है। एटीसी में तैनात 35 वर्षीय श्रवण के डेंगू पीड़ित होने की शिवपुर स्थित जमुना सेवा सदन में पुष्टि हुई थी।

वे कई दिनों से पीड़ित थे, हालत गंभीर होने पर उन्हें पापुलर अस्पताल ले जाया गया। वहां एडमिट न होने पर बीएचयू ले जाने पर धरना-प्रदर्शन की वजह से अस्पताल के अंदर तक नहीं ले जाया जा सका। इस बीच उन्होंने दम तोड़ दिया। इस स्थिति में जमुना सेवा सदन की ओर से डेथ सर्टिफिकेट बनाया गया। 

श्रवण कुमार के परिवार पत्नी और एक वर्ष का इकलौता बेटा है। उनकी मौत से एयरपोर्ट परिवार गमगीन और स्तब्ध है। एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल ने भी दुख प्रकट करते हुए कहा कि इतनी अल्प आयु में श्रवण की मृत्यु से मैं बहुत स्तब्ध हूं।

Published from Blogger Prime Android App

हैरत की बात यह कि स्वास्थ्य विभाग को इसके बारे में जानकारी तक नहीं हो पाई है। इससे ही सर्विलांस टीम की सक्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है। यह स्थिति तब है जबकि सीएमओ संदीप चौधरी निजी अस्पतालों के साथ कई बार बैठक भी कर चुके है। इसके बाद भी कार्यालय में समय से डाटा नहीं पहुंचाया जा रहा है। इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है।

अब तक 275 डेंगू के मरीजों में 145 मरीजों का प्राइवेट संचालकों ने दिया डाटा,,,,,

जिला मलेरिया अधिकारी शरद चंद्र पांडेय ने बताया कि जिले में अब तक 260 डेंगू के मरीज पाए गए है, जिनमें 145 मरीजों का प्राइवेट अस्पतालों ने डाटा दिया है। वहीं उनके पास डेंगू के मौत को लेकर कोई जानकारी अभी तक नहीं है। इस बाबत सीएमओ संदीप चौधरी से जानकारी लेने की कोशिश की गई तो उनका काल रिसीव नहीं हुआ।

डेंगू के मिले छह नए मरीज,,,,, 

जिले में डेंगू के छह नए मरीज सामने आए हैं। लोहता रोड, डीएलडब्ल्यू, सुसावली, पांडेयपुर, छित्तूपुर व भक्तीनगर में मरीज मिले है। इस दौरान विभाग द्वारा 846 सोर्स को खत्म कराया गया। साथ ही 12 लोगों के रक्त के सैंपल लिए गए।

इन जगहों पर हुआ छिड़काव,,,,,

बीडीओ हरहुआ डा. रक्षिता सिंह के निर्देश पर विकासखंड के पुआरीकला, राजापुर, हरहुआ और बहोरीपुर ग्राम पंचायतों में एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह तथा एडीओ पंचायत मयंक मोहन गौड़ की निगरानी में सफाई कर्मियों द्वारा फागिंग की गई। साथ ही डेंगू रोधी दवा का छिड़काव कराया गया। इसी तरह अन्य जगहों पर रविवार को डेंगू से बचाव पर ध्यान दिया गया।