Headlines
Loading...
चंदौली : स्कूली बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलटी, दुर्घटना में बाल-बाल बचे बच्चे।

चंदौली : स्कूली बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलटी, दुर्घटना में बाल-बाल बचे बच्चे।


Published from Blogger Prime Android App


एजेंसी डेस्क : रिपोर्ट,(एस,के,गुप्ता)चंदौली के बबुरी थाना क्षेत्र में गुरुवार को बच्चों से भरी एक स्कूली बस सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह बच्चों को बस से बाहर निकाला। हादसे में चालक और एक शिक्षिका को मामूली चोट आई है।बस सवार बच्चे सुरक्षित हैं। बस का फिटनेस दो साल पहले ही फेल हो गया था। 

बबुरी स्थित यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल की मिनी बस गुरुवार को छात्रों को लेने अकोढ़ा कला गांव गई थी। वापसी में मिनी बस अकोढ़ा कला गांव के पास गड्ढों की वजह से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। जिससे बच्चों में चीखपुकार मच गई। हालांकि मौके पर जुटे लोगों ने किसी प्रकार से बच्चों को बस से बाहर निकाला। 

वहीं घटना में मिनी बस का चालक और एक शिक्षिका मामूली रूप से घायल हो गए। यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल में संचालित यूपी 67 टी 0127 नंबर की बस का फिटनेस दो साल पहले ही फेल हो गया है। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने दावा किया स्कूल संचालक को फिटनेस कराने के लिए नोटिस जारी किया गया है, लेकिन अभी तक वाहन का फिटनेस नहीं हुआ है।