यूपी न्यूज
आरोपी के घर बाटी चोखा खाते हुए पुलिसकर्मियों का वीडियो हुआ वायरल, एसीपी के हस्तक्षेप पर दर्ज हुआ केस,,,।

एजेंसी डेस्क : वाराणसी (ब्यूरो),दानगंज कमिश्नरेट लागू होने के बाद ग्रामीण थानों को पुलिस छवि के धूमिल करने का मामला सामने आया है। चोलापुर पुलिस मारपीट के मामले में आरोपी के घर गिरफ्तारी करने की बजाए बाटी चोखा का आनंद लेने लगी।जिसका एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि चोलापुर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के बजाय घर पर जाकर बाटी चोखा का आनंद लेने लगी। मामले में एसीपी सारनाथ ने हस्तक्षेप करते हुए आरोपियों के विरुद्ध दूसरे दिन अपराधिक मुकदमा दर्ज कराया है।
चोलापुर थाना क्षेत्र के महदा गांव में 21 तारीख को दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। जिसमें प्रीति यादव ने चोलापुर पुलिसको तहरीर देते हुए कहा कि विपक्ष के आठ लोग घर में घुसकर मारपीट की जेवरात गले से जेवरात नोच ले गए और छेड़खानी जैसी हरकत की। सूचना पर थाना अध्यक्ष चोलापुर ने कोई एक्शन नहीं लिया।

महिला के पति राहुल यादव ने बताया कि मैंने पुलिस थाने जानकर अपनी बात रखी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसकी सूचना हमने महिला हेल्पलाइन 1076 पर भी दी।
देर शाम होते हैं जब हम अपने घर में आए तो चोलापुर थाना अध्यक्ष अपने हमराहीओं के साथ पहुंचकर विपक्षी के घर बाटी चोखा खा रहे थे। जब इसकी जानकारी हमें हुई तो हमने बाटी चोखा खाते ही पुलिस का वीडियो बना लिया। जिसे देख कुछ पुलिसकर्मी वीडियो डिलीट कराने के लिए मेरे पीछे दौड़े। मेरे परिवार के लोगों पर वीडियो डिलीट करने का दबाव पुलिस बनाने लगी, लेकिन हमने डिलीट नहीं किया।
