Headlines
Loading...
यूपी उन्नाव:आर्डिनेंस फैक्टरी की सहायक प्रबंधक को भांजे ने मारी गोली, गर्दन और सिर में लगीं तीन गोलियां, गंभीर

यूपी उन्नाव:आर्डिनेंस फैक्टरी की सहायक प्रबंधक को भांजे ने मारी गोली, गर्दन और सिर में लगीं तीन गोलियां, गंभीर



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (उन्नाव ब्यूरो) जिले में कार्तिक पूर्णिमा पर संत मीता साहिब के समाधि स्थल पर वार्षिक मेले में परिवार के साथ आईं कानपुर ऑर्डिनेंस फैक्टरी की सहायक प्रबंधक पर उसके भांजे ने तीन गोलियां दाग दीं।गले और सिर में तीन जगह छर्रे लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। गोलियों की आवाज से भगदड़ मच गई। 

भाग रहे आरोपी को लोगों ने पकड़ कर पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। प्रबंधक को जिला अस्पताल से कानपुर रेफर कर दिया गया। 

रायबरेली, खीरो के गांव डुकनहा निवासी चंद्रभान कुशवाहा की पत्नी अमित कुशवाहा (38) कानपुर, अर्मापुर की ओईएफ में सहायक प्रबंधक हैं। अमित वहीं ऑफीसर्स कॉलोनी में रहती हैं। 

पति चंद्रभान आर्मी में सिग्नल कोर में इंजीनियर हैं और वर्तमान में गुवाहाटी में तैनात हैं। पति-पत्नी में विवाद होने से तीन साल से रायबरेली न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। 

अमित का मायका उन्नाव सदर कोतवाली के सिविल लाइन पश्चिम खेड़ा में हैं। पिता स्व. गुुरुचरन कुशवाहा, पुरवा कस्बा स्थित संत मीता साहिब समाधि स्थल के ग्रंथी थे।

इससे परिवार के लोग कार्तिक पूर्णिमा पर हर साल दर्शन करने जाते हैं। मंगलवार को अमित अपनी मां विजयलक्ष्मी, भाई विजय, निर्विकार व अन्य लोगों के साथ दो गाड़ियों से दर्शन करने आई थीं। दो समाधि स्थल होने से परिजन सीओ कार्यालय के सामने वाले समाधि स्थल पर दर्शन करने के बाद करीब दो किलोमीटर दूर दूसरे समाधि स्थल पर जाने के लिए कार में बैठ रहे थे। तभी दोपहर करीब 2:30 बजे हेलमेट लगाए आए बाइक सवार युवक ने अमित पर दो तमंचों से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिससे वह घायल हो गईं। 

पास स्थित सीओ कार्यालय से पुलिस पहुंची तो भीड़ ने पकड़े गए युवक को उनके हवाले कर दिया। गोली मारने वाला युवक, कानपुर की बिल्हौर कोतवाली के सांभीपुर गांव निवासी गोकुल कुशवाहा, अमित के पति चंद्रकांत का भांजा है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

पारिवारिक विवाद की आशंका,, 

जिला अस्पताल में नायब तहसीलदार मंजुला मिश्रा ने अमित के बयान दर्ज किए। एसपी दिनेश त्रिपाठी ने भी अस्पताल पहुंच कर उनसे बात की। इसके बाद उन्हें कानपुर रेफर किया गया। एसपी ने बताया कि महिला के भांजे ने गोली मारी है। पारिवारिक विवाद में घटना को अंजाम देने की आशंका है। फिलहाल, सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।