Headlines
Loading...
चंदौली : नगरीय निकाय चुनाव के दौरान जमा होंगे असलहे,नगरीय निकाय चुनाव होंगे निष्पक्ष,,,डी,एम।

चंदौली : नगरीय निकाय चुनाव के दौरान जमा होंगे असलहे,नगरीय निकाय चुनाव होंगे निष्पक्ष,,,डी,एम।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो)चंदौली,नगरीय निकाय चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। इसके तहत लाइसेंसी शस्त्रों को जमा कराये जाएंगे। 

Published from Blogger Prime Android App

इसके लिए जल्द ही स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी।नगर पालिका मुगलसराय के अलावा चंदौली, सैयदराजा और चकिया नगर पंचायत में चुनाव होगा। 

राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश के अनुपालन में जिला प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी तैयारी में जुट गए हैं। चारों निकायों में एक लाख 54 हजार 588 मतदाता चार अध्यक्ष व 65 सभासद चुनेंगे। सभी मतदेय स्थलों पर सीसीटीवी कैमरेलगाए जाने का निर्देश दिया। 

लाइसेंसी असलहों को जमा कराने की प्रक्रिया की जा रही है। इसके लिए स्क्रीनिंग कमेटी गठित की गई है। कमेटी की अध्यक्ष जिलाधिकारी ईशा दुहन होंगी। एसपी व अन्य अधिकारी सदस्य होंगे। स्क्रीनिंग कमेटी की जल्द बैठक होगी। इसके बाद असलहों को जमा कराने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।