Headlines
Loading...
चंदौली।मुख्यमंत्री का जनपद दौरा आज

चंदौली।मुख्यमंत्री का जनपद दौरा आज


Published from Blogger Prime Android App


एजेंसी डेस्क : चंदौली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चंदौली आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तैयारी में हैं। कार्यक्रम स्थल पर मंच से लेकर पंडाल तक की तैयारियां पूरी हो चुकी है। 

मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर एडीजी, पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी ईशा दुहन और पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और महेंद्र टेक्निकल कालेज के परिसर में अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को ब्रीफ किया गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारियां चल रहीं थीं। जिन्हें शनिवार शाम को अंतिम रूप दिया गया। शनिवार को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने बैठक कर सुरक्षा में लगे अधिकारियों संग बैठक की।

उन्हें सुरक्षा से जुड़े एक-एक बिंदु से अवगत कराया। कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने के साथ ही मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद रहेंगे। किसी भी तरह की चूक ना हो इसका पूरा ख्याल रखें। इसके लिए स्टेडियम में मंच व पंडाल तैयार कर लिया गया है।

विदित हो कि मुख्यमंत्री आज रविवार दोपहर करीब 2 बजे पहुंचेंगे जिसके बाद महेंद्र टेक्निकल इण्टर कालेज में उनकी जनसभा होगी। इसके साथ 963.52 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। 

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मुगलसराय के सड़कों पर भी पुलिस प्रशासन सुबह से ही उतरकर बेतरतीब वाहन खड़ा करने वाले वाहन चालकों, दुकानों के सामने सामान रखने वाले दुकानदारों व पटरी के किनारे ठेला खुमचा लगाने वालों को सख्त हिदायत दिया। 

वही दूसरी ओर सकलडीहा मोड़ दुकानदारों द्वारा लगाये जाने वाले ठेला खुमचा को पुलिस प्रशासन द्वारा दो दिनों तक नहीं लगाये जाने का निर्देश दिया है। जिससे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल जाने वाले जनप्रतिनिधियों को किसी तरह की जाम की समस्या उत्पन्न न हो। 

वही देर रात तक जनप्रतिनिधियों व आलाअधिकारियों का कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर निरीक्षण व जायजा जारी रहा और खामियों को पूरा करने में लगे रहे।