Headlines
Loading...
वाराणसी : दो दिन से लापता युवती की तालाब में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस।

वाराणसी : दो दिन से लापता युवती की तालाब में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : वाराणसी के हरहुआ स्थित प्राचीन लाल भाला तालाब में शुक्रवार सुबह एक युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बानी से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।युवती की शिनाख्त भटौली निवासी शिखा पटेल (22) के रूप में हुई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि शिखा दो दिन से लापता थी। 

जानकारी के अनुसार भटौली गांव निवासी शिखा पटेल (22) पुत्री शिवलाल पटेल बीते बुधवार को अपने घर से गायब हो गई थी। जयप्रकाश पटेल ने बताया कि बुधवार को धान की कटाई हो रही थी। परिवार के लोग धान काटने जा रहे थे। इस दौरान शिखा ने कहा कि उसके पेट में दर्द है इसलिए धान काटने नहीं जाएगी। परिवार के लोग उसे अकेले छोड़कर चले गए। 

धान काट कर जब शाम में वापस लौटे तो शिखा घर पर नहीं थी। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। थक-हार कर गुरुवार शाम बड़ागांव थाने में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया। केस दर्ज होने के बाद पुलिस पुलिस युवती की तलाश में जुटी थी। इसी बीच शुक्रवार सुबह हरहुआ स्थित तालाब में शिखा का शव उतराया मिला। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।

12वीं पास शिखा के पिता शिवलाल राजगीर का व भाई किसी निजी कंपनी में काम करता है। दो साल पहले ही मां की मौत हो चुकी है। वो दो बहन एक भाई में सबसे छोटी थी। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। भाई के अनुसार वह मानसिक रूप से स्वस्थ थी और परिवार में कोई विवाद झगड़ा नहीं था। बड़ागांव पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

नशेड़ियों का होता है जमावड़ा,,,

स्थानीय लोगों ने कहा कि तालाब किनारे जहां पर युवती की लाश मिली है, उस स्थान के समीप ही इलाके के नशेड़ी देर रात तक अड्डा लगाए रहते हैं। आरोप लगाया कि सूचना देने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती। जहां पर शव मिली उस तरफ बहुत कम लोगों का आवागमन होता है। ऐसे में स्थानीय लोगों द्वारा तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।