यूपी न्यूज़
वाराणसी में गंगा में तीनों सर्किल की नावों के अलग-अलग होंगे रंग, मानक तोड़ने पर निरस्त कर दिया जाएगा लाइसेंस।

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो)वाराणसी,
गंगा में तीन दिन पूर्व नाव हादसे के बाद सोमवार को अपर नगर आयुक्त राजीव राय व पुलिस उपायुक्त काशी जोन आरएस गौतम की अध्यक्षता में हुई बैठक में हर सर्किल में नावों के रंग अलग - अलग करने के सुझाव दिए गए।

एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने बताया कि दशाश्वमेध, भेलूपुर व कोतवाली सर्किल में नावों का रंग अलग-अलग होने से इनकी पहचान करने में आसानी होगी।
लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया बुधवार सुबह 10 बजे के बाद शुरू कर दी जाएगी।
बैठक में नौका संचालन के नियमों को कड़ा करने का निर्णय लिया गया। सुरक्षित नौका संचालन के विषय में जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। नाविकों को चेतावनी दी गई कि यदि मानक के अनुरूप नौका संचालन नहीं किया जाता है तो उनका लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।
लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया बुधवार सुबह 10 बजे के बाद शुरू कर दी जाएगी। नाविकों को निर्देश दिए गए कि नगर निगम द्वारा लाइसेंस में निर्गत क्षमता के अनुसार ही नाव में लोगों को बैठाएंगे व अपने - अपने नाव की निर्धारित क्षमता को बोर्ड लगाएंगे।
नावों पर सभी जीवन रक्षक उपकरण जैसे लाइफ जैकेट, टार्च, रस्सा, लाउड हेलर आदि उपलब्ध रखेंगे। कोई भी नाविक नशे की हालत में नाव का परिचालन नहीं करेगा। सभी नाविक अपना -अपना पहचान पत्र रखेंगे।