UP news
कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान आज दो चचेरी बहनें डूबीं, पांच घंटे बाद भी नहीं मिला कोई सुराग
एजेंसी डेस्क : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर वाराणसी के चौबेपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत गौराकला निवासी दो चचेरी बहनें स्नान के दौरान डूब गईं। हादसे के पांच घंटे बाद भी पानी में डूबी चचेरी बहनों का कोई सुराग नहीं मिला है।
चौबेपुर थाने की पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों की तलाश में जुटी हुई है। एनडीआरएफ टीम का इंतजार किया जा रहा है। घटनास्थल पर भारी भीड़ जुटी है। एसपी ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
गौराकला निवासी तृष्णा (12) उर्फ अंजू पुत्री अशोक और पूजा मौर्या (18) पुत्री लल्लन कार्तिक पूर्णिमा का स्नान करने सोमवार अलसुबह बभनपुरा सोता पुल गंगा घाट पर स्नान करने गईं थीं। गहरे पानी में जाने से दोनों डूब गईं। साथ नही रही महिलाओं ने देखा तो शोर मचाया। कई ग्रामीणों ने तलाश शुरू की लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला।
सुबह पांच बजे हादसा हुआ। घटना के इतने घंटे बाद भी एनडीआरएफ टीम नहीं पहुंचने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है।
एसपी ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी फोर्स के साथ मौजूद हैं। बभनपुरा सोता पुल के पास तृष्णा और पूजा के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।